Sunday, July 6

T20 World Cup AFG vs UGA: टी 20 विश्व कप 2024 में आज पांचवा मुकाबला अफगानिस्तान और यूगांडा के बीच खेला गया। यह मुकाबला गयाना के प्रोविडेंस क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में अफगानिस्तान ने यूगांडा के खिलाफ एक बड़ी जीत दर्ज की है। अफगानिस्तान ने इस मुकाबले को 125 रनों से जीत लिया।

इस मुकाबले को जीत कर अफगानिस्तान ने कई रिकार्ड्स बनाए। इस मुकाबले में यूगांडा के कप्तान ब्रायन मसाबा ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। लेकिन यूगांडा के कप्तान का यह फैसला काफी गलत साबित हुआ। वहीं इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर अफगानिस्तान ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की।

अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर टोटल 183 रन बना डाले और यूगांडा को 184 रनों का बड़ा लक्ष्य दिया। लेकिन जब यूगांडा की टीम इस बड़े लक्ष्य को बनाने के लिए मैदान पर उतरी तो उसकी बल्लेबाजी पूरी तरह फ्लॉप साबित हुई।

यूगांडा की पूरी की पूरी टीम इस मुकाबले में केवल 16 ओवर में ही 58 रन पर आल आउट हो गई। इस बड़े लक्ष्य को बनाने के लिए जब यूगांडा की टीम मैदान पर उतरी तो पूरी टीम 20 ओवर भी नहीं खेल पाई। तभी तो यह जीत अभी तक के टी 20 विश्व कप के इतिहास की चौथी सबसे बड़ी जीत है।

फजल हक फारुकी ने झटके पांच विकेट :- इस मुकाबले में अफगानिस्तान टीम के तेज गेंदबाज फजल हक फारूकी ने काफी अच्छी गेंदबाजी की। उन्होंने अपनी बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर यूगांडा की कमर को ही तोड़ डाला। फजल हक फारूकी ने इस मुकाबले में 5 विकेट लिए। उन्होंने अफगानिस्तान के लिए जीत में अहम भूमिका निभाई। फजल हक फारूकी ने अपने 4 ओवर के स्पेल में केवल 9 रन देकर ही 5 विकेट लिए।

फजल हक फारूकी के अलावा इस मुकाबले में अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान ने भी दो विकेट लिए। नवीन उल हक ने भी इस मैच में यूगांडा के 2 बल्लेबाजों को आउट किया। इस मुकाबले में एक विकेट अफगानिस्तान के युवा लेग स्पिनर मुजीब उर रहमान को भी मिला। वहीं यूगांडा के लिए इस मुकाबले में सर्वाधिक 14 रन रॉबिन्सन ओबुया के बल्ले से निकले।

गुरबाजऔर इब्राहिम की शानदार बल्लेबाजी :- इस मुकाबले में अफगानिस्तान की बल्लेबाजी काफी अच्छी रही। अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाजों ने इस मैच में काफी शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश किया। इस मैच में अफगानिस्तान की तरफ से शतकीय साझेदारी हुई। इन दोनों सलामी बल्लेबाजों ने मिलकर इस मैच में पहले विकेट के लिए केवल 87 गेंदों पर 154 रन की साझेदारी की।

रहमानुल्लाह गुरबाज ने इस मुकाबले में 74 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। वहीं इब्राहिम जदरान ने भी इस मुकाबले में 70 रनों की आतिशी पारी खेली। लेकिन जब यह ओपनिंग की जोड़ी टूटी तो अफगानिस्तान की पारी थोड़ी धीमी पड़ गई। जब पहला विकेट गिरा तो उसके बाद अफगानी टीम केवल अगले 5.3 ओवर में अपने 4 विकेट गिरवाकर 29 रन ही बना पाई।

इस मुकाबले में यूगांडा के लिए कप्तान ब्रायन मसाबा और कॉसमास क्यूवुटा ने दो – दो अफगानी बल्लेबाजों को आउट किया। यूगांडा के गेंदबाज अल्पेश रामजानी ने भी इस मुकाबले में एक विकेट लिया। इस मुकाबले को बड़े अंतर से जीतने के बाद अब अफगानिस्तान की टीम अपने ग्रुप सी में पहले स्थान पर आ गई है।

ये भी पढ़ें: टी20 विश्व कप 2024 के चौथे मैच में साउथ अफ्रीका ने दी श्रीलंका को 6 विकेट से मात

Share.

Sports Content Writer लाखन सैनी (Lakhan Saini) एक स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में लिखने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की ख़बरें लिखने में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

1 Comment

  1. Pingback: NED vs NEP, T20 World Cup 2024: Who will rock today in batting or bowling, know the condition of the pitch and weather?

Leave A Reply

Exit mobile version