Sunday, July 6

T20 World Cup History: इस बार के टी 20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज 1 जून से हो रहा है। और इस बार का टी 20 वर्ल्ड कप 2024 अमेरिका और वेस्टइंडीज की संयुक्त मेजबानी में खेला जाना है। इस बार के इस टी 20 वर्ल्ड कप में कुल 20 टीमें हिस्सा ले रही है। इस बार के टी 20 वर्ल्ड कप में भारत की टीम अपना अभियान 5 जून से शुरू कर रही है।

इस बार इस टी 20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में होगी। तभी तो इस बार रोहित शर्मा की कप्तानी में अपने दूसरे ख़िताब को पाने के लिए खेलेगी। तो आइये जानते है कि टी 20 इतिहास में अब तक हुई सबसे बड़ी साझेदारियों के बारे में।

जोस बटलर और एलेक्स हेल्स :- यह साझेदारी इंग्लैंड के इन दोनों ही खिलाडियों ने साल 2022 में भारत के खिलाफ सेमीफाइनल में जोस बटलर और एलेक्स हेल्स ने खेलते हुए बनाई थी। इस मैच में एडिलेड में इंग्लैंड ने रनों का पीछा करते हुए किया था। इस मैच में इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर और अलेक्स हेल्स ने नाबाद 170 रन जोड़े। इस मैच में बटलर ने 49 गेंद पर नाबाद 80 रन बनाए। इस पारी में बटलर ने 9 चौके और 3 छक्के लगाए। अलेक्स हेल्स ने अपनी पारी में 47 गेंद पर नाबाद 86 रन बनाये। जिसके चलते इंग्लैंड की टीम ने इस मैच को आसानी से जीत लिया था।

रिले रूसो और क्विंटन डिकॉक :- यह साझेदारी दक्षिण अफ्रीका के इन दोनों खिलाडियों ने साल 2022 के टी 20 वपरलड कप के ग्रुप-स्टेज मैच के दौरान बांग्लादेश के खिलाफ बनाया। इस टी 20 वर्ल्ड कप मैच में रिले रूसो और क्विंटन डी कॉक ने दूसरे विकेट के लिए कुल 168 रनों की साझेदारी निभाई थी। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीकी टीम ने 5 विकेट के नुकशान पर कुल 205 रन बनाये। इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम महज 101 रन पर ही आल आउट हो गई थी। इस मैच में अफ्रीका की तरफ से एनरिक नॉर्खिया ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए थे।

कुमार संगकारा और महेला जयवर्धने :- यह साझेदारी श्रीलंका के इन दोनों खिलाडियों ने साल 2010 के टी 20 वर्ल्ड कप के मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाई थी। इस मैच में महिला जयवर्धने ने 56 गेंद पर नाबाद 98 रन बनाये। जबकि इस मैच में कुमार संगकारा ने भी 49 गेंद पर 68 रनों की पारी खेली थी। इस मैच में श्रीलंका के इन दोनों ही खिलाड़ियों के बीच कुल 166 रनों की साझेदारी की थी। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की टीम ने इस मैच में 3 विकेट के नुकशान पर कुल 195 रन बनाये थे। इसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम केवल 8 विकेट के नुकशान पर कुल 138 रन ही बना पाई थी।

बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान :- यह साझेदारी पाकिस्तान के इन दोनों खिलाड़ियों ने साल 2021 के टी 20 वर्ल्ड कप के मैच में भारत के खिलाफ बनाई थी। इस मैच में पाकिस्तान के बाबर आजम ने 68 रन और मोहम्मद रिजवान ने नाबाद 79 रन बनाये थे। इस मैच में इन दोनों पाकिस्तानी खिलाडियों के बीच 152 रनों की साझेदारी की थी। वहीं यह पाकिस्तानी जोड़ी टी 20 वर्ल्ड कप में 150 रन से ज्यादा की ओपनिंग पार्टनरशिप करने वाली जोड़ी थी। यह मैच दुबई में खेला गया था। इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकशान पर 151 रन बनाये। वहीँ पाकिस्तान की टीम ने इस मैच को भारत से 10 विकेट से ही जीत लिया था।

ये भी पढ़ें: विराट ने उनके रिटायरमेंट पर दिया बड़ा बयान, मैं उस दिन संन्यास…

Share.

Sports Content Writer लाखन सैनी (Lakhan Saini) एक स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में लिखने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की ख़बरें लिखने में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version