T20 World Cup: इस साल आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 का आयोजन 2 जून से होने वाला है। इस मेगा टूर्नामेंट को अमेरिका और वेस्टइंडीज की संयुक्त मेजबानी में कराया जा रहा है। इस टूर्नामेंट की शुआत 2 जून को अमेरिका और कनाडा के बीच खेले जाने वाले मैच से हो जाएगी। इससे पहले टी 20 के अब तक 8 संस्करण खेले जा चुके है और यह 9वां संस्करण होगा।
इस बार इस मेगा टूर्नामेंट में पहली बार 20 टीमें हिस्सा ले रही है। इन सभी 20 टीमों को 4 ग्रुप में बांटा गया है। वहीं भारतीय टीम को ग्रुप ए में रखा गया है। भारतीय टीम के अलावा इस ग्रुप में पाकिस्तान, कनाडा, आयरलैंड और अमेरिका की टीम शामिल है। इस ग्रुप में भारत और पाकिस्तान की टीम ही काफी मजबूत है।
भारत और पाकिस्तान के बीच 9 जून को महामुकाबला खेला जाने वाला है। इस मैच को लेकर पूरी दुनिया की नजरें टिकी हुई है। अभी तक टी 20 विश्व कप में भारत और पाकिस्तान के बीच 7 मुकाबले खेले गए है। इन 7 मुकाबलों में से भारतीय टीम ने 6 मुकाबले और पाकिस्तान की टीम ने केवल एक मुकाबला ही जीता है। आइये जानते है कि अब तक टी 20 विश्व कप में भारत और पाकिस्तान की टीम में किसका पलड़ा भारी रहा है।
टी20 विश्व कप में 7 बार भीड़ी है भारत और पाकिस्तान की टीम :- टी20 विश्व कप में अब तक भारत और पाकिस्तान की टीम 7 बार आमने सामने आ चुकी है। टी20 विश्व कप की शुआत साल 2007 में हुई थी। तब से लेकर अब तक इस मेगा टूर्नामेंट में भारतीय टीम का ही पलड़ा भारी रहा है। तभी तो भारतीय टीम ने इन खेले गए 7 मुकाबलों में से 6 मुकाबले जीते है। पाकिस्तान की टीम को 7 मैचों में से केवल एक मुकाबले में ही जीत मिली है।
इस मेगा टूर्नामेंट में इस दोनों टीमों के बीच साल 2007 का पहला मुकाबला टाई हो गया था। टाई होने के बाद यह मुकाबला बॉलआउट में पहुँच गया था जिसको भारतीय टीम ने ही जीता था। इस साल भारतीय और पाकिस्तान की टीम फाइनल में पहुंची थी। उस समय इंडियन टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी थे। जिनको पहली बार भारतीय टी 20 टीम का कप्तान बनाया गया था।
इस साल भारतीय टीम ने कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में इस पहले टी 20 विश्व कप में पाकिस्तान को 5 रन से हराकर जीत हांसिल की थी। और पहली बार हुए इस टूर्नामेंट पर अपना कब्ज़ा किया था। वहीं टी 20 विश्व कप में पाकिस्तान की टीम को भारतीय टीम पर केवल 2021 में ही जीत मिली थी।
भारत-पाकिस्तान के बीच टी20 विश्व कप के आंकड़े :-
विश्व कप 2007 में भारत-पाकिस्तान के बीच पहला मैच टाई रहा था। { टीम इंडिया ने बॉलआउट से जीता मुकाबला }
विश्व कप 2007 में भारत ने फाइनल में पाकिस्तान को 5 रन से हराया था
विश्व कप 2012 में भारत ने पाकिस्तान को 8 विकेट से हराया था
विश्व कप 2014 में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया था
विश्व कप 2016 में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया था
विश्व कप 2021 में पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हराया था
विश्व कप 2022 में भारत ने पाकिस्तान को 4 विकेट से हराया था
ये भी पढ़ें: टी 20 वर्ल्ड कप से पहले बड़ा उलटफेर, नीदरलैंड्स ने श्रीलंका को 20 रन से हराया
1 Comment
Pingback: west-indies-beat-australia