टी20 वर्ल्ड 2026 को शुरू होने में अब दो हफ्ते का समय बचा हुआ हैं। लेकिन भारत और बांग्लादेश के बीच चल रही कोल्ड वॉर थमने का नाम नहीं ले रही हैं। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड लगातार भारत और श्रीलंका में होने वाले टूर्नामेंट में खेलने से मना कर रहा हैं।
सुरक्षा कारणों के चलते BCB अपने मैचों को भारत से स्थगित करवाकर श्रीलंका में करवाना चाहता हैं जिसको लेकर बीसीसीआई तैयार नहीं हैं। ICC ने बांग्लादेश को 21 जनवरी तक का समय दिया था कि वो अपना फैसला बता दे। हालाँकि उनके रुख में कोई बदलाव आता हुआ नहीं दिख रहा हैं।
बांग्लादेश नहीं करेगी अपने फैसले में बदलाव

बांग्लादेश सरकार में स्पोर्ट्स एडवाइज़र आसिफ़ नज़रुल ने एक बार फिर से कहा कि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड अपने फैसले में कोई बदलाव नहीं करने वाला हैं।
वो अपने मुकाबले भारत में खेलने को नहीं तैयार हैं। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी हमने देखा है जब टीमों ने सुरक्षा का हवाला दिया है और आईसीसी ने उनकी बात मानते हुए उनके वेन्यू में बदलाव किया हैं।
बांग्लादेश ने आयरलैंड से की थी ग्रुप बदलने की डिमांड
इंडिया ने 2025 चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान में खेलने से मना किया था और इस बार पाकिस्तान ने भारत में खेलने से मना किया था और ऐसे में दोनों बार आईसीसी ने वेन्यू चेंज किया था।
नज़रुल ने आगे कहा कि अगर आईसीसी भारत के दबाव में झुक जाती हैं और हमें इंडिया में खेलने के लिए फ़ोर्स करती हैं तो हम उनकी बात नहीं मानेंगे। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने आयरलैंड से ग्रुप बदलने का सुझाव दिया था लेकिन आयरिश क्रिकेट बोर्ड ने उनके प्रपोज़ल को रिजेक्ट कर दिया था।
ICC ने दिया था BCB को निर्णय लेने को 21 जनवरी तक का समय
आपको बता दें, कि आईसीसी ने बांग्लादेश को यह मुद्दा सुलझाने को 21 जनवरी तक का समय दिया था। लेकिन, अब तक बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के रुख में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला हैं।
मीडिया खबरों की मानें, तो आईसीसी बांग्लादेश को स्कॉटलैंड से भी स्वैप कर सकती हैं। वो आईसीसी क्वालिफायर्स में हाईएस्ट रैंक्ड टीम थी।
स्कॉटलैंड कर सकती हैं बांग्लादेश को रिप्लेस
अगर बांग्लादेश की जगह स्कॉटलैंड को शामिल करना हैं तो उन्हें कम से कम 15 दिन पहले बताना पड़ेगा ताकि वो अपनी तैयारी कर सकें। नज़रुल ने आगे कहा कि उन्हें नहीं पता कि स्कॉटलैंड को उनकी जगह पर शामिल किया जा सकता हैं।

