Best Bowling Spell in T20 World Cup 2024
Best Bowling Spell in T20 World Cup 2024: किसी भी टीम की जीत में जितना योगदान बल्लेबाज का होता है, उतना ही योगदान गेंदबाजों का भी होता है। टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मैच में भी गेंदबाजों के चलते ही भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अंतिम 30 गेंदों पर 30 रन डिफेंड कर लिया था। इस टूर्नामेंट में कई मैच ऐसे खेले गए हैं, जिनमें गेंदबाजों ने अपने दम पर मैच का रुख मोड़ा है और अपनी टीम को एकतरफा जीत दिलाई है।
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी कई टीमों के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया है और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई है। इस टूर्नामेंट में दो गेंदबाजों ने एक पारी में 5-5 विकेट और कई सारे गेंदबाजों ने 4-4 विकेट चटकाए। तो आइए, अब यहाँ हम आपको टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सबसे बढ़िया बॉलिंग स्पेल फेंकने वाले टॉप 5 गेंदबाजों के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं।
ये हैं वो 5 गेंदबाज जिन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में फेंका सबसे बढ़िया बॉलिंग स्पेल | Best Bowling Spell in T20 World Cup 2024
5. अर्शदीप सिंह (भारत) – 4/9 बनाम यूएसए

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सबसे बेहतरीन गेंदबाजी प्रदर्शन के मामले में पांचवे नंबर पर भारत के अर्शदीप सिंह का नाम आता है। इस खिलाड़ी ने मौजूदा वर्ल्ड कप में यूएसए के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की थी और इस मैच में अर्शदीप सिंह ने अपने 4 ओवर के गेंदबाजी स्पेल में 9 रन देते हुए विरोधी टीम के 4 विकेट झटके थे।
4. तंजीम हसन साकिब (बांग्लादेश) – 4/7 बनाम नेपाल

बांग्लादेश के बेहतरीन युवा तेज गेंदबाज तंजीम हसन साकिब ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में नेपाल के खिलाफ बेहतरीन गेंदबाजी की थी।उन्होंने उस मैच में अपने 4 ओवर के गेंदबाजी स्पेल में 1.75 के इकॉनमी रेट से मात्र 7 रन खर्च करते हुए 4 विकेट चटकाए थे।
3. एनरिक नॉर्किया (दक्षिण अफ्रीका) – 4/7 बनाम श्रीलंका

साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्किया ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में श्रीलंकाई टीम के खिलाफ बेहतरीन गेंदबाजी की थी। उन्होंने उस मुकाबले में मात्र 7 रन खर्च करते हुए 4 विकेट चटकाए थे। उनकी इस शानदार गेंदबाजी के चलते श्रीलंकाई टीम 100 रन भी नहीं बना सकी थी और दक्षिण अफ्रीका ने इस मैच को आसानी से जीत लिया था।
4. अकील हुसैन (वेस्टइंडीज) – 5/11 बनाम युगांडा

वेस्टइंडीज और युगांडा के बीच खेले गए मैच में वेस्टइंडीज के अकील हुसैन ने शानदार प्रदर्शन किया था। कैरेबियाई गेंदबाज ने इस मैच में 2.75 के इकॉनमी रेट से शानदार गेंदबाजी करते हुए हुए मात्र 11 रन खर्च करके 5 विकेट चटकाए थे।
5. फजलहक फारुकी (अफगानिस्तान) – 5/9 बनाम युगांडा

टी20 वर्ल्ड कप 20224 में सबसे बढ़िया स्पेल फेंकने का कारनामा अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज फजलहक फारूकी ने किया था। ग्रुप स्टेज में युगांडा और अफगानिस्तान के बीच खेले गए मैच में अफगानिस्तान ने शानदार प्रदर्शन किया था और विरोधी टीम के खिलाफ एकतरफा जीत हासिल की थी। इस मैच में फारुकी ने अपने गेंदबाजी स्पेल में 2.25 के इकॉनमी रेट से गेंदबाजी करते हुए मात्र 9 रन खर्च करते हुए 5 विकेट चटकाए थे और अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई थी।
Best Bowling Spell in T20 World Cup 2024