Saturday, July 12

Most Fours in T20 World Cup 2024

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का सफर समाप्त हो चुका है। भारतीय क्रिकेट टीम में इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए ट्रॉफी अपने नाम की और 17 साल बाद फिर से भारतीय टीम को टी20 क्रिकेट में वर्ल्ड चैंपियन बनाया है। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा के शानदार नेतृत्व में भारतीय टीम ने पूरे टूर्नामेंट में बिना एक भी मैच हारे खिताब अपने नाम किया है।

टी20 विश्वकप 2024 के दौरान सभी टीमों के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। इस दौरान कुछ खिलाड़ियों के प्रदर्शन ऐसे भी रहे, जिन्हें हमेशा याद किया जाएगा और वह इतिहास में दर्ज हो गए हैं, फिर चाहे वह वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड हो या फिर सबसे ज्यादा चौके लगाने का रिकॉर्ड। ऐसे ही कई खिलाड़ियों ने वर्ल्ड कप में बेहतरीन पारी भी खेली हैं। ऐसे में, यहाँ हम आपको टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले टॉप 5 बल्लेबाजो के बारे में बताने जा रहे हैं। .

ये हैं टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज | Most Fours in T20 World Cup 2024

5. क्विंटन डी कॉक (साउथ अफ्रीका) – 21 चौके

Quinton De Kock (Most Fours in T20 World Cup 2024)/ Courtesy: Getty Images

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सबसे ज्यादा चौके लगाने के मामले में पांचवे नंबर पर जिस खिलाड़ी का नाम है, वह है साउथ अफ्रीका के बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक। इस बल्लेबाज ने अपने शानदार प्रदर्शन के बल पर टीम को फाइनल तक पहुंचाया, लेकिन उनकी टीम खिताब नहीं जीत सकी। डी कॉक ने इस टूर्नामेंट में 9 पारियों में कुल 21 चौके लगाए हैं और 140 के स्ट्राइक रेट से 243 रन बनाए हैं।

4. जोस बटलर (इंग्लैंड) – 22 चौके

Jos Buttler (Most Fours in T20 World Cup 2024)/ Courtesy: Getty Images

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सबसे ज्यादा चौके लगाने के मामले में यह खिलाडी चौथे नंबर पर आता है। बटलर ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन सेमीफाइनल में भारतीय टीम के हाथों हारकर यह टीम वर्ल्ड कप से बाहर हो गई थी। बटलर ने इस टूर्नामेंट में 8 पारियों में 158 के स्ट्राइक रेट से 214 रन बनाते हुए 22 चौके लगाए हैं।

3. रोहित शर्मा (भारत) – 24 चौके

Rohit Sharma (Most Fours in T20 World Cup 2024)/ Courtesy: Getty Images

अपनी कप्तानी में भारतीय टीम को एक बार फिर से 17 साल बाद टी20 क्रिकेट का विश्व चैंपियन बनाने वाले रोहित शर्मा ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार बल्लेबाजी की है और उन्होंने इस दौरान वर्ल्डकप में 8 पारियों में धुंआधार बल्लेबाजी करते हुए कुल 24 चौके लगाए हैं।

2. इब्राहिम जादरान (अफगानिस्तान) – 25 चौके

Ibrahim Zadran (Most Fours in T20 World Cup 2024)/ Courtesy: Getty Images

अफगानिस्तान की टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पहली बार सेमी फाइनल में पहुंची थी। टीम को सेमी फाइनल में पहुंचाने में कप्तान राशिद खान ने तो अहम भूमिका निभाई है लेकिन साथ ही टीम के शानदार बल्लेबाज इब्राहिम जादरान ने भी बेहतरीन बल्लेबाजी की है। उन्होंने टूर्नामेंट में 8 पारियों में 107 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए कुल 25 चौके लगाए हैं।

1. ट्रेविस हेड (ऑस्ट्रेलिया) – 26 चौके

Travis Head (Most Fours in T20 World Cup 2024)/ Courtesy: Getty Images

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सबसे ज्यादा चौके लगाने के मामले में पहले नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड हैं। इस खिलाड़ी ने पूरे टूर्नामेंट में 158 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 26 चौके लगाए हैं, जो कि पूरे टूर्नामेंट में किसी खिलाड़ी द्वारा लगाए गए सबसे ज्यादा चौके हैं।

Most Fours in T20 World Cup 2024

Share.

नीतिश कुमार मिश्र (Neetish Kumar Mishra) एक अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में पेश करने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की गहरी समझ के साथ, खेल समाचार, आंकड़े, मैच प्रीव्यू, हेड टू हेड रिकॉर्ड और फैंटेसी 11 प्रेडिक्शन में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Exit mobile version