Rishabh Pant: टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के पहले ऋषभ पंत की फिटनेस को लेकर थोड़ी बहुत शंकाए सबके मन में थी। दिसंबर 2022 में कार दुर्घटना में घायल होने के बाद यह उनका पहला इंटरनेशनल टूर्नामेंट था। हर किसी के मन ये सवाल उठ रहा था कि क्या बैटिंग के साथ विकेटकीपिंग जैसे मुश्किल काम को पंत कुशलता से कर पाएंगे।

बहरहाल, पंत ने अपने प्रदर्शन से इसका जबाब दे दिया है उन्होंने, अब तक इस टूर्नामेंट में 160 से अधिक रन बनाने के साथ 10 से भी ज्यादा शिकार करने वाले एकमात्र खिलाड़ी है। आइये जानते है टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में ऋषभ पंत के प्रदर्शन के बारे में पूरी जानकारी
Rishabh Pant: कार एक्सीडेंट के बाद किया था वापसी
भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में अपने बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग से सभी को काफी प्रभावित किया है। इस टूर्नामेंट से पहले सभी लोगों के मन में बहुत सारे सवाल उठ रहे थे कि क्या ऋषभ पंत टी-20 वर्ल्ड कप में बेहतर प्रदर्शन कर पाएंगे।
इन सभी के पीछे खास वजह थी, दिसंबर 2022 में कार एक्सीडेंट में बुरी तरह से घायल होने के बाद पंत ने आईपीएल 2024 में दोबारा क्रिकेट में वापसी किया और ipl में अपने बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग दोनों में शानदार प्रदर्शन के बावजूद इंटरनेशनल क्रिकेट में पंत को लेकर संदेह कहीं न कहीं बरकरार थे। हर किसी के मन में इससे पहले ये सवाल था कि 26 साल का ये खिलाड़ी विकेटकीपर के साथ दोहरी जिम्मेदारी निभा पायेगा की नही?

लोगों का मानना है कि विकेटकीपर का कार्य करना बहुत ही कठिन काम है। इस कार्य को बेहतर प्रदर्शन करने के लिए 100% फिटनेस की जरुरत होती है गेंद को गेदर करने के लिए किसी प्लेयर को अक्सर डाइव लगाने के साथ कई बार बॉडी स्ट्रेच करनी पड़ती है।
Rishabh Pant: बल्लेबाजी के साथ-साथ विकेट के पीछे भी कमाल का प्रदर्शन
मौजूदा वक्त में ऋषभ पंत टी-20 वर्ल्ड कप में अपनी शानदार प्रदर्शन के बल पर उन सभी के मन में उठ रहे तमाम शंकाओ पर फुलस्टाप लगा दिया है। अभी भारत ने सुपर-8 में आस्ट्रेलिया और उसके बाद सेमीफाइनल में इंग्लैंड को हराकर फाइनल में भी जगह बनाया है।

इस टूर्नामेंट में पंत टीम इंडिया के लिए ट्रंप कार्ड साबित हुए हैं। बैटिंग में उनको प्रमोट करने का टीम इंडिया के मैनेजमेंट का फैसला मास्टर स्ट्रोक रहा है। विकेटकीपिंग के दौरान भी यह देखकर जरा भी नही लगता है कि यह खिलाड़ी करीब डेढ़ साल बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापस लौटा है।
पंत इस बार भारत की तरफ से टी-20 वर्ल्ड कप में सबसे अधिक रन बनाने वाले तीसरे खिलाड़ी रहे हैं। इसी के साथ विकेट के पीछे रहते हुए भी उन्होंने सबसे ज्यादा शिकार किए हैं। भारत के लिए सबसे खास बात यह है कि पंत ने जो भी रन बनाए हैं वो अच्छे स्ट्राइक रेट से बनाए हैं। टूर्नामेंट में जिस तरह से उन्होंने स्टेप आउट करके गेंदबाजों के खिलाफ आक्रामक शॉट लगाये हैं। वह काबिलेंतारीफ है।
Rishabh Pant: ऋषभ पंत बतौर विकेटकीपर इकलौते खिलाड़ी
भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने इस बार के टी-20 वर्ल्ड कप में एक खास उपलब्धि हासिल किया है। दरअसल, पंत ने किसी एक टी-20 वर्ल्ड कप में 100 से अधिक रन और 10 से अधिक शिकार (कैच/स्टम्पिंग) करने वाले दुनिया के इकलौते खिलाड़ी बन गये हैं।

पंत ने महेंद्र सिंह धोनी,एडम गिलक्रिस्ट और कुमार संगकारा जैसे धाकड़ विकेटकीपर को पीछे छोड़ दिया है। बता दें कि, पंत से पहले कोई भी विकेटकीपर 10 या इससे अधिक शिकार नही कर पाया है। यही नही पंत ने इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान और अफगानिस्तान के खिलाफ हुए मुकाबले में तीन तीन शिकार कर चुके है।
Rishabh Pant: पंत के अलावा और किसी भी खिलाड़ी के नाम टी-20 WC में नही है 10 से अधिक शिकार
टूर्नामेंट के 6 मुकाबले में अब तक ऋषभ पंत ने 33.40 के औसत से और 132.53 की स्ट्राइक रेट से 167 रन बनाने के अलावा 10 से अधिक शिकार भी किए हैं। उनसे पहले विकेटकीपर के तौर पर एबी डिविलियर्स साल 2012 इंग्लैंड के जॉस बटलर 2022,आस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रिस्ट 2007, पाकिस्तान के कामरान अकमल 2010, श्रीलंका के कुमार संगकारा 2009, आस्ट्रेलिया के मैथ्यू वेड 2021 और नीदरलैंड के स्काट एडवर्ड्स 2022 इन सभी लोगों ने किसी एक टी-20 वर्ल्ड कप में 9 शिकार किए थे।

भारत के उपकप्तान एमएस धोनी की बात करें तो उन्होंने विकेटकीपर के तौर पर 2016 के टी-20 वर्ल्ड कप में सर्वाधिक 8 शिकार किए थे जिसमे से 4 कैच और 4 स्टंपिंग शामिल था।
1 Comment
Pingback: T20 World Cup 2024 Aiden Markram: बतौर कप्तान मारक्रम के नाम