Ind Vs Eng Semi final: भारतीय टीम ने टी-20 विश्व कप 2024 के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुँचने वाली तीसरी टीम बनी, अब भारत का मुकाबला 27 जून को दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड से होगा। सेमीफाइनल में जाने से पहले भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर अपना बदला भी पूरा कर लिया और अब बारी है इंग्लैंड से पुराना हिसाब किताब चुकता करने की, तो क्या है पुराना हिसाब ? आइए जानते है
T20 World Cup 2024 Ind Vs Eng Semi final
ऑस्ट्रेलिया से हिसाब बराबर अब बारी इंग्लैंड की

आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने 2023 के वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में भारत को हराकर खिताब अपने नाम किया था। अब टीम इंडिया ने टी-20 विश्व कप 2024 में ऑस्ट्रेलिया को सुपर-8 में हराकर उस हार का बदला ले लिया है। इस हार से ऑस्ट्रेलिया का टी-20 विश्व कप 2024 से सफर भी समाप्त हो गया है।
अब भारतीय टीम को 27 जून का इंतजार रहेगा, क्यूंकि भारत सेमीफाइनल में इंग्लैंड से भिड़ेगा और अपने पुराने हार का बदला भी लेना चाहेगा। भारतीय टीम को इंग्लैंड ने साल 2022 में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में हराया था।

इत्तेफाक से इस बार भारतीय टीम का मुकाबला भी सेमीफाइनल में इंग्लैंड से होने वाला है और भारत के पास अच्छा मौका है पिछला हिसाब बराबर करने का और अगर भारत ऐसा करने में कामयाब होता है तो भारतीय फैंस को बहुत ही ख़ुशी मिलेगी।
Ind Vs Eng Semi final: क्या भारत ले पाएगी पिछली हार का बदला?
पिछले वर्ल्ड कप की बात करें तो इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर खेले गए टी-20 विश्व कप में भारत को सेमीफाइनल में 10 विकेट से हराया था और इस बार टीम इंडिया पिछली हार का बदला लेना चाहेगी।

एडिलेड ओवल में खेले गए उस मैच में भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 168 रन बनाए थे। फिर लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने 16 ओवर में बिना कोई विकेट गवाएं 170 रन बनाकर जीत हासिल कर ली थी। इंग्लैंड के लिए कप्तान जोस बटलर ने 49 गेंदों में 9 चौके और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 80 और उनके साथ ओपनिंग पर उतरे एलेक्स हेल्स ने 47 गेंदों में 4 चौके और 7 छक्कों की मदद से नाबाद 86 रन बनाए थे।
Ind Vs Eng Semi final: एक बार फिर सेमीफाइनल में आमने सामने

गौरतलब है, कि इस बार यानि 2024 के टी-20 विश्व कप में भारत और इंग्लैंड के बीच सेमीफाइनल मैच 27 जून को गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय समयानुसार मुकाबले की शुरुआत रात 8 बजे से होगी हालाँकि लोकल टाइमिंग के अनुसार मुकाबला सुबह साढ़े 10 से शुरू होगा।
यह भी पढ़ें:- AUS vs IND: ऑस्ट्रेलिया को हराकर टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल में पहुंचा भारत, एक बार फिर इंग्लैंड से होगी भिड़ंत
1 Comment
Pingback: SA vs AFG, T20 WORLD CUP 2024: त्रिनिदाद में बल्लेबाज बरसाएंगे आग या बॉलर्स की बोलेगी तूती, देखें ब्रायन लारा स्टेड