NZ vs PNG मुकाबले में Lockie Ferguson ने 4 ओवर मैडन फेंके हैं।
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) में ग्रुप स्टेज का 39वां मुकाबला न्यूजीलैंड और पापुआ न्यू गिनी के बीच (NZ vs PNG) त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लोकी फर्गुसन (Lockie Ferguson) ने घातक गेंदबाजी करते हुए इतिहास रच दिया है।

त्रिनिदाद में न्यूजीलैंड और पापुआ न्यू गिनी के बीच (NZ vs PNG) खेला जा रहा मुकाबला बारिश के चलते देर से शुरू हुआ। इस मैच में कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और पापुआ न्यू गिनी को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया।
NZ vs PNG: पहले बल्लेबाजी करते हुए मात्र 78 रनों पर सिमटी पापुआ न्यू गिनी
पापुआ न्यू गिनी ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए काफी खराब प्रदर्शन किया। उनके बल्लेबाजों ने न्यूजीलैंड के बेहतरीन तेज गेंदबाजों के सामने घुटने टेक दिए। PNG ने इस मैच में 19.4 ओवरों में मात्र 78 रन बनाकर सभी विकेट गंवा दिए और कीवी टीम के सामने 79 रनों का मामूली सा लक्ष्य रखा है।
NZ vs PNG: Lockie Ferguson ने 4 ओवर मैडन फेंककर रचा इतिहास

न्यूजीलैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज लोकी फर्गुसन (Lockie Ferguson) ने इस मैच में 4 ओवर गेंदबाजी की और एक भी रन खर्च नहीं किए। उन्होंने अपने 4 ओवरों में 0 रन खर्च करते हुए पापुआ न्यू गिनी के कप्तान असद वाला, चार्ल्स अमिनी और चैड सोपर के रूप में 3 विकेट चटकाए।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, लोकी फर्गुसन (Lockie Ferguson) अब टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे किफायती स्पेल फेंकने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में अपने ही टीम के साथी गेंदबाज टिम साउदी का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ा है। साउदी ने इसी टी20 वर्ल्ड कप में युगांडा के खिलाफ 4 ओवरों में मात्र 4 रन खर्च करते हुए 3 विकेट झटके थे।
टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में टॉप 5 सबसे किफायती स्पेल इसी संस्करण में यानी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में फेंके गए हैं। इस सूची में न्यूजीलैंड के तीन और दक्षिण अफ्रीका एवं युगांडा के एक-एक गेंदबाज शामिल हैं। हालांकि, टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में कभी भी किसी गेंदबाज ने चारों ओवर मैडन नहीं फेंका है, लेकिन फर्गुसन ने यह कारनामा कर दिया है।
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे किफायती स्पेल फेंकने वाले टॉप 5 गेंदबाज
लोकी फर्गुसन (NZ) – 3/0 (4 ओवर) बनाम पापुआ न्यू गिनी, 2024*
टिम साउदी (NZ) – 3/4 (4 ओवर) बनाम युगांडा, 2024
फ्रैंक एनसुबुगा (UGA) – 2/4 (4 ओवर) बनाम पापुआ न्यू गिनी, 2024
एनरिक नॉर्किया (SA) – 4/7 (4 ओवर) बनाम श्रीलंका, 2024
ट्रेंट बोल्ट (NZ) – 2/7 (4 ओवर) बनाम युगांडा, 2024
NZ vs PNG: Lockie Ferguson ने फेंका T20I क्रिकेट का संयुक्त रूप से सबसे किफायती स्पेल

कीवी तेज गेंदबाज लोकी फर्गुसन ने इस मैच में 4 ओवरों में 0 रन खर्च करते हुए 3 विकेट चटकाए। इसी के साथ वह किसी एक T20I मैच में सबसे किफायती स्पेल फेंकने या सभी 24 गेंदें डॉट कराने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। इसी के साथ वह इस फॉर्मेट में सबसे किफायती स्पेल फेंकने के मामले में संयुक्त रूप से पहले स्थान पर आ गए हैं।
उनके अलावा, कनाडा के वर्तमान कप्तान साद बिन जफर ने 2021 में पनामा के खिलाफ कूलिज में खेले गए एक टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में सभी 24 गेंदें डॉट फेंकी थी। उन्होंने उस मैच में 4 ओवरों में बिना एक भी रन खर्च करते हुए 2 विकेट चटकाए थे।
T20I क्रिकेट में सबसे किफायती 4 ओवर स्पेल फेंकने वाले गेंदबाज:
लोकी फर्गुसन (NZ) – 3/0 बनाम पापुआ न्यू गिनी, 2024*
साद बिन जफर (CAN) – 2/0 बनाम पनामा, कूलिज, 2021
2 Comments
Pingback: न्यूजीलैंड के Trent Boult ने T20 World Cup से लिया संन्यास, जानिए कैसा रहा है उनका करियर - Sports Digest - Hindi
Pingback: NZ Vs PNG, T20 WORLD CUP 2024: न्यूजीलैंड ने पीएनजी को 7 विकेट से हराया, जीत के साथ किया अभियान समाप्त - Sports Digest - Hindi