ICC बोर्ड मीटिंग के बाद भी भारत में खेलने पर बांग्लादेश राजी नहीं हुआ, अब एक दिन में फैसला नहीं बदला तो स्कॉटलैंड को मौका मिल सकता है।
आईसीसी पुरुष T20 वर्ल्ड कप 2026 को लेकर चल रहा विवाद अब निर्णायक मोड़ पर पहुंच गया है। भारत में अपने मैच खेलने से इनकार करने पर अड़े बांग्लादेश को लेकर ICC की बोर्ड मीटिंग पूरी हो चुकी है। बैठक के बाद भी बांग्लादेश के रुख में कोई बदलाव नहीं आया है।
इस मुद्दे पर International Cricket Council (ICC) ने साफ कर दिया है कि बांग्लादेश को अब सिर्फ एक दिन का अंतिम समय दिया गया है। अगर इस अवधि में बांग्लादेश ने भारत जाकर खेलने की सहमति नहीं दी, तो उसे टूर्नामेंट से बाहर किया जा सकता है।
बोर्ड मीटिंग में क्या फैसला निकला
ICC बोर्ड मीटिंग में सभी फुल मेंबर देशों के प्रतिनिधि मौजूद थे। चर्चा के दौरान बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की आपत्तियों को सुना गया, लेकिन बहुमत इस बात पर सहमत रहा कि तय शेड्यूल में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा।
मीटिंग के बाद ICC का रुख साफ रहा कि T20 वर्ल्ड कप 2026 का शेड्यूल पहले ही सार्वजनिक किया जा चुका है और सभी टीमों को इसमें भाग लेना अनिवार्य है।
सुरक्षा को लेकर ICC की स्थिति
बांग्लादेश ने भारत में खेलने को लेकर सुरक्षा चिंताओं का हवाला दिया है। हालांकि, ICC द्वारा साझा की गई स्वतंत्र सुरक्षा रिपोर्ट में किसी भी टीम के लिए भारत में कोई सीधा या विशेष खतरा नहीं बताया गया है।
रिपोर्ट के मुताबिक कुछ वेन्यू पर जोखिम का स्तर सामान्य से मध्यम है, जो दुनिया के अन्य क्रिकेट देशों में भी आम माना जाता है। ICC का मानना है कि यह स्थिति मैच स्थान बदलने की वजह नहीं बन सकती।
बांग्लादेश को मिला आखिरी मौका
मीटिंग के बाद ICC ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को स्पष्ट रूप से सूचित कर दिया है कि अगर टीम भारत नहीं आती है, तो उसे T20 वर्ल्ड कप 2026 से हटाया जा सकता है। इस मुद्दे पर हुई वोटिंग में अधिकतर बोर्ड सदस्यों ने बांग्लादेश की जगह दूसरी टीम को शामिल करने के पक्ष में सहमति जताई।
अब बांग्लादेश के पास सिर्फ एक दिन का समय है, जिसमें उसे अपना अंतिम फैसला ICC को बताना होगा।
स्कॉटलैंड को मिल सकता है T20 वर्ल्ड कप टिकट
अगर बांग्लादेश टूर्नामेंट से हटता है, तो उसकी जगह Scotland Cricket Team को ग्रुप C में शामिल किया जा सकता है। स्कॉटलैंड टीम क्वालीफायर में असफल रही थी, लेकिन मौजूदा हालात में उसके लिए बड़ा मौका बन सकता है।
ग्रुप C का तय शेड्यूल
फिलहाल, ग्रुप C में बांग्लादेश के मुकाबले कोलकाता और मुंबई में तय हैं। टीम को 7, 9 और 14 फरवरी को कोलकाता में मैच खेलने हैं, जबकि आखिरी ग्रुप मुकाबला 17 फरवरी को मुंबई में है। ICC का कहना है कि शेड्यूल में कोई बदलाव नहीं होगा और सभी टीमों को अपने दायित्व निभाने होंगे।
आगे क्या होगा?
अब सब कुछ बांग्लादेश के अगले कदम पर निर्भर करता है। आने वाले 24 घंटे यह तय करेंगे कि T20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश खेलता है या उसकी जगह स्कॉटलैंड को शामिल किया जाता है।
T20 World Cup 2026 से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi पर विजिट करते रहें और हमें फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।







