भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए वेस्टइंडीज़ को दो टेस्ट मैचों की सीरीज़ में क्लीन स्वीप कर दिया। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए इस मैच में भारत ने वेस्टइंडीज़ को सात विकेट से हरा दिया। हालांकि इस मैच में बड़ी जीत की उम्मीद थी, लेकिन वेस्टइंडीज ने कुछ अच्छा खेल दिखाते हुए आखिरी दिन तक खेल को ले गई। इसलिए टीम इंडिया को जीत के लिए इंतजार करना पड़ा।
इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने टेस्ट क्रिकेट इतिहास में एक ऐसी उपलब्धि हासिल कर ली है जो इससे पहले सिर्फ एक बार ही हासिल हो पाई थी। भारत ने विश्व रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।
घर में फिर से जीत की पटरी पर लौटी टीम इंडिया

भारतीय टीम ने अपने घर में सीरीज जीत का सिलसिला भी फिर से शुरू कर दिया हैं। पिछले साल घर में मिली न्यूज़ीलैंड के खिलाफ करारी हार के बाद अब यह पहली सीरीज थी जिसमें उन्होंने जीत दर्ज कर ली है।
शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया पहली टेस्ट सीरीज जीतने में सफल रही है। इससे पहले जब भारत ने इंग्लैंड का दौरा किया था, तब वो कप्तान थे, लेकिन उस समय सीरीज बराबरी पर छूट गई थी, लेकिन अब न सिर्फ सीरीज जीती है, बल्कि विरोधी टीम का पूरी तरह से सफाया कर दिया है। टीम इंडिया 2002 के बाद से वेस्टइंडीज के खिलाफ कोई टेस्ट सीरीज नहीं हारी है। यह अपने आप में एक रिकॉर्ड है।
इंडिया ने लगातार 10 सीरीज में विंडीज टीम को चटाई धूल
एक टीम खिलाफ सबसे ज्यादा लगातार टेस्ट सीरीज जीतने का रिकॉर्ड अभी तक साउथ अफ्रीका के नाम था। साउथ अफ्रीका ने साल 1998 से लेकर 2025 तक वेस्टइंडीज को लगातार 10 सीरीज में हराया है।
भारत ने अब वेस्टइंडीज को लगातार 10 टेस्ट सीरीज में हराकर दक्षिण अफ्रीका के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। टेस्ट क्रिकेट के लंबे इतिहास में अब तक ऐसा सिर्फ दो बार हुआ है कि किसी टीम ने विरोधी टीम को टेस्ट सीरीज में लगातार 10 बार हराया हो।
ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को लगातार नौ सीरीज में छाती थी धूल
ऑस्ट्रेलिया अगले स्थान पर है, जिसने 2000 से 2022 के बीच लगातार नौ टेस्ट सीरीज में वेस्टइंडीज को धूल चटाई है। ऑस्ट्रेलिया ने 1989 से 2003 तक इंग्लैंड को लगातार आठ टेस्ट सीरीज में हराया। दूसरी ओर, श्रीलंका ने 1996 से 2020 तक जिम्बाब्वे को लगातार आठ टेस्ट सीरीज में हराया।
अगले महीने साउथ अफ्रीका करेगी भारत का दौरा
भारतीय टीम अब अपनी अगली टेस्ट सीरीज़ दक्षिण अफ्रीका से खेलेगी। दक्षिण अफ्रीका नवंबर में भारत का दौरा करेगा, जहाँ दो टेस्ट मैच खेले जाएँगे। पहला मैच कोलकाता में और दूसरा गुवाहाटी में खेला जाएगा। यह सीरीज़ टीम इंडिया के लिए कड़ी परीक्षा होगी।

