साल 2024 में टीम इंडिया का शेड्यूल काफी व्यस्त नजर आ रहा है। इस वक्त टीम इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। अब इसके दो मैच खेले जा चुके हैं। इसके बाद भारतीय टीम के खिलाड़ियों को मार्च से आईपीएल भी खेलना है। आईपीएल के बाद यूएसए और वेस्टइंडीज में टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन होने वाला है। अब टी-20 वर्ल्ड कप के बाद का भी शेड्यूल सामने आ चुका है। दरअसल, टी-20 विश्वकप के बाद भारतीय टीम को एक देश के खिलाफ टी-20 सीरीज खेलने के लिए जाना है। फिलहाल अब इसका ऐलान भी हो चुका है।
जिम्बाब्वे के खिलाफ होगी सीरीज
बता दें कि जिम्बाब्वे क्रिकेट के द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (एक्स) एक पोस्ट शेयर किया गया है। इस पोस्ट में भारत और जिम्बाब्वे के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज के बारे में जानकारी दी गई है। ये सीरीज 6 से 14 जुलाई के बीच हरारे में खेली जाएगी। इस बारे में बात करते हुए जिम्बाब्वे क्रिकेट के प्रमुख तवेंगवा मुकुहलानी ने कहा है कि वो जुलाई में टी-20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए भारत की मेजबानी करने के लिए बिल्कुल रोमांचित हैं, जो कि इस साल घरेलू क्रिकेट में सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र होगा। इसके अलावा उन्होंने कहा कि भारत के प्रभाव और खेल के प्रति समर्पण से क्रिकेट के खेल को हमेशा ही बहुत फायदा हुआ है। मैं एक बार फिर से जिम्मबाब्वे का दौरन करने के लिए प्रतिबद्ध होने के लिए बीसीसीआई को बहुत-बहुत धन्यवाद अदा करता हूं।
JUST IN: Zimbabwe to host India for T20I series
Details 🔽https://t.co/kqSK4dcolC pic.twitter.com/xnN6N6ReL2
— Zimbabwe Cricket (@ZimCricketv) February 6, 2024
भारत बनाम जिम्बाब्वे सीरीज का शेड्यूल
पहला टी20- 6 जुलाई
दूसरा टी20- 7 जुलाई
तीसरा टी20- 10 जुलाई
चौथा टी20- 13 जुलाई
पांचवा टी20- 14 जुलाई
ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया ने रचा इतिहास, मात्र 6.5 ओवर में दर्ज की जीत
स्पोर्ट्स से जुड़ी अन्य खबरें जैसे, cricket news और football news के लिए हमारी वेबसाइट hindi.sportsdigest.in पर log on
2 Comments
Pingback: Former captain told why Ben Stokes is not able to play Bumrah's ball
Pingback: Hockey player accused of rape, was part of gold medal winning team