ENG VS IND: भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच दूसरा टेस्ट मैच 2 जुलाई से बर्मिंघम में खेला जाने वाला है। वहीं इससे पहले लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट मैच में 5 विकेट से मिली हार के लिए खासतौर पर भारतीय गेंदबाजी को जिम्मेदार ठहराया गया था।
क्यूंकि इसके चलते हुए मैच की चौथी में भी भारतीय गेंदबाज 371 का बड़ा स्कोर भी डिफेंड नहीं कर पाए थे। इसके बाद अब खबर आ रही है कि बर्मिंघम टेस्ट में भारत अपनी गेंदबाजी डिर्पाटमेंट में कई बदलाव के साथ उतरने वाला है। इस बार टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में 3 बड़े बदलाव हो सकते हैं।
अर्शदीप सिंह को मिल सकता है मौका :-
एक रिपोर्ट की मानें तो इंग्लैंड के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच जसप्रीत बुमराह नहीं खेलने वाले हैं। इस बीच हम आपको यहां पर बता देना चाहते हैं कि पहले से ही तय है कि वर्कलोड मैनेजमेंट की वजह से बुमराह 5 में से सिर्फ 3 ही टेस्ट मैच ही खेलने वाले हैं। तभी तो अब बचे हुए दोनों टेस्ट मैच में कौन सा बुमराह खेलेंगे यह अभी तय नहीं हैं। इस बीच अगर दूसरा टेस्ट मैच बुमराह नहीं खेलते हैं तो उनकी जगह अर्शदीप सिंह को प्लेइंग 11 में शामिल किया जा सकता है।
अर्शदीप सिंह कर सकते हैं टेस्ट डेब्यू :-
इस बीच हम आपको बता देना चाहते हैं कि अर्शदीप ने अभी तक अपना टेस्ट डेब्यू नहीं किया है। इसके बावजूद उन्होंने इंग्लैंड में काउंटी चैंपियनशिप में खेला है। इसके चलते हुए उनको इंग्लैंड की पिच का अनुभव है। इसके अलावा अर्शदीप को दूसरे टेस्ट से पहले नेट्स में नई और पुरानी गेंद से अभ्यास करते देखा गया है। उनके पास स्विंग कराने की ताकत है। तभी तो ऐसे में दूसरे टेस्ट मैच की प्लेइंग 11 में उनका चयन हो सकता है।
कुलदीप यादव होंगे प्लेइंग 11 में शामिल :-
इस समय रिपोर्ट्स की मानें तो तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा भी हल्की चोट से जूझ रहे हैं। वहीं अगर वो पूरी तरह से फिट नहीं होते हैं तो आकाशदीप को उनकी जगह प्लेइंग 11 में जगह मिल सकती है। इसके अलावा शार्दुल ठाकुर का प्लेइंग 11 से पत्ता कटना तय माना जा रहा है। क्यूंकि वह लीड्स टेस्ट में गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी फ्लॉप रहे थे। वहीं उनकी जगह पर कुलदीप यादव को प्लेइंग 11 में जगह मिल सकती है।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।