Test cricket: भी हाल ही में भारतीय क्रिकेट टीम को न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ सीरीज के पहले टेस्ट (Test cricket) में हार झेलनी पड़ी है। क्यूंकि इस मैच में भारतीय टीम अपनी पहली पारी में केवल 46 आल आउट हो गई थी। वहीं इस मुकाबले में भारत के 9 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके थे। वहीं अब तक 3 टेस्ट मैचों में भारतीय टीम के 10 या 11 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके हैं। चलिए जानते है उन मैचों के बारें में।
Test cricket साल 1996 में भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका मैच :-
साल 1996 में भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ डरबन टेस्ट (Test cricket) में 328 रन से हार झेलनी पड़ी थी। क्यूंकि इस मुकाबले में अफ्रीका की टीम के 235 रन के जवाब में भारतीय टीम सिर्फ 100 रन पर ही आल आउट हो गई थी।

इसके बाद फिर अफ्रीका की टीम ने अपनी दूसरी पारी में 259 रन बनाए थे। तब जीत के लिए मिले 395 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पूरी भारतीय टीम केवल 66 रनों पर ही ढेर हो गई थी। तब इस मुकाबले में (Test cricket) केवल राहुल द्रविड़ (24) को छोड़कर बाकि के 10 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू सके थे।
साल 1997 में भारत बनाम वेस्टइंडीज मैच :-
साल 1997 में ब्रिजटाउन टेस्ट मैच (Test cricket) में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ भारतीय टीम को 38 रनों से हार मिली थी। क्यूंकि इस मुकाबले में भारतीय टीम अपनी दूसरी में केवल 81 रन पर ऑलआउट हो गई थी।

तब उस मुकाबले की चौथी पारी में वीवीएस लक्ष्मण (19) को छोड़कर अन्य 10 भारतीय बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू सके थे। वहीं इस मुकाबले में भारतीय टीम (Test cricket) की पारी को समेटने में वेस्टइंडीज के इयान बिशप की अहम भूमिका रही थी। जिन्होंने इस पारी में 4 बल्लेबाजों को आउट किया था।
साल 2020 में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच :-
साल 2020 में एडिलेड टेस्ट (Test cricket) में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ 8 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी। क्यूंकि अपनी पहली पारी में भारतीय टीम केवल 244 रन पर ही आल आउट हो गई थी। वहीं इसके बाद फिर अपनी दूसरी पारी में भारतीय टीम केवल 36 रनों पर ही आल आउट हो गई थी।

इसके अलावा टेस्ट क्रिकेट में यह भारतीय टीम का सबसे कम स्कोर भी है। इसके अलावा इस मुकाबले में भारतीय टीम का एक भी खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका था। वहीं भारत की तरफ से मयंक अग्रवाल ने इस मुकाबले में सर्वाधिक 9 रन बनाए थे। जबकि इस मुकाबले में तीन बल्लेबाज शून्य पर आउट हो गए थे।
दक्षिण अफ्रीका के 11 बल्लेबाज भी नहीं छू सके हैं दहाई का आंकड़ा :-
साल 1924 में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ खेलते हुए दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम अपनी पहली पारी में (Test cricket) सिर्फ 30 रन पर ही आल आउट हो गई थी। तब इस मुकाबले में अफ्रीकी टीम का एक भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका था।

वहीं इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के कप्तान हर्बी टेलर ने सबसे ज्यादा 7 रन बनाए थे। इस मुकाबले में इंग्लिश टीम की तरफ से आर्थर गिलिगन ने सर्वाधिक 6 विकेट लिए थे। तब इंग्लैंड की टीम ने इस मुकाबले को पारी और 18 रन से जीत लिया था।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।