Saturday, July 12

बीते कुछ दिनों से भारत के लोकप्रिय मोटिवेशनल स्पीकर संदीप माहेश्वरी और बड़ा बिजनेस के सीइओ विवेक बिंद्रा के बीच सोशल मीडिया पर जंग छिड़ी हुई है। इसके बाद पूरे इंटरनेट पर दोनों का कथित झगड़ा काफी सुर्खियों में है। दरअसल, 11 दिसंबर को संदीप महेश्वरी ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो अपलोड किया था। इस वीडियो में उन्होंने ‘बिग स्कैम’ एक्सपोज करने का दावा किया था। इस दौरान संदीप माहेश्वरी ने इसे एक बड़ा स्कैम बताया था। इसके बाद संदीप माहेश्वरी ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। जैसे ही ये वीडियो अपलोड हुआ इसके तुरंत बाद सोशल मीडिया पर #StopScamBusiness जोर-सोर से ट्रेंड करने लगा। फिर इसके दूसरे दिन संदीप माहेश्वरी के कम्युनिटी पोस्ट मे दावा किया गया कि कुछ लोग इस वीडियो को हटाने का दबाव बना रहे हैं।

संदीप महाश्वरी ने बताया कि वो इस वीडियो को नहीं हटाएंगे। इसके बाद विवेट बिंद्रा ने भी एक पोस्ट किया और संदीप माहेश्वरी को खुली चुनौती दे दी। इसके बाद से दोनों ही सोशल मीडिया पर एक दूसरे के खिलाफ सार्वजनिक रूप से सोशल मीडिया पर आरोप लगा रहे हैं। आज  के इस लेख हम इसी प्रकार के विवादों के बारे में बता रहे हैं जो कि क्रिकेट से जुड़े हुए हैं।  हांलाकि इसमें कुछ किस्से ऐसे हैं जो सोशल मीडिया पर भी लड़े गए और कुछ ऐसे भी हैं जो मैदान तक ही सीमित रह गए। तो आइए अब हम क्रिकेट जगत की कुछ ऐसी ही जुबानी जंग के बारे में जानते हैं।

गंभीर बनाम श्रीसंत

लीडेंट्स क्रिकेट लीग के दौरान हाल के ही दिनों में इंडिया कैपिटल्स और गुजरात जाएंट्स के बीच एलिमिनेटर का मैच खेला गया। इस दौरान भारत के दो पूर्व खिलाड़ी गौतम गंभीर और श्रीसंत आपस में भिड़ गए। इसके बाद देखते ही देखते ये लड़ाई सोशल मीडिया सोशल मीडिया पर ट्रेड करने लगी। दरअसल, मैच के दौरान श्रीसंत की गेंद पर गौतम गंभीर ने कुछ शानदार चौके लगाए। इसके बाद श्रीसंत गंभीर को घूर कर देखने लगे। इस दौरान एक दूसरे के बीच जुबानी जंग भी देखने को मिली और फिर मामला शांत हो गया। लेकिन मैच के बाद श्रीसंत ने सोशल मीडिया में गौतम गंभीर पर आरोप लगा दिया। श्रीसंत ने इंस्टाग्राम में एक वीडियो जारी करते हुए कहा कि, “मैं बस इतना कहता चाहता हूं कि, वह (गौतम गंभीर) ने मुझे लाइव टेलीविजन पर, पिच के बीच लगातार फिक्सर…फिक्सर…फिक्सर… कहते रहे। मैं सिर्फ हंसता रहा और उन्हें बोला कि तुम क्या कर रहे हो। मैंने एक बार भी गलत शब्द का इस्तेमाल नहीं किया।” श्रीसांत के इस बयान के बाद गोतम गंभीर ने भी एक पोस्ट किया। इस पोस्ट में उन्होंने कहा कि, “जब पूरी दुनिया अटेंशन पाना चाहे तो आप मुस्कुराओ।” इसके बाद बहुत दिनों तक इन दोनों के फैंस सोशल मीडिया पर एक दूसरे के खिलाफ भिड़ते रहे।

विराट कोहली बनाम गौतम गंभीर

विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच आईपीएल 2015 का विवाद सबको याद है। इसके बाद एक बार फिर से ये दोनों आईपीएल 2023 के एक मैच में भिड़ गए। दरअसल, पहले मैच में लखनऊ ने बेंगलुरु को हराया था तब गंभीर ने अपने मुंह पर उंगली रख कर चिन्नास्वामी के क्राउड को चुप रहने का इशारा किया था और इसी वक्त से मामला गरम हो गया। इसके बाद एक बार फिर से ये दोनों टीमें लखनऊ के मैदान पर एक दूसरे के खिलाफ मैच खेल रही थी। इस मैच में बैंगलुरु की टीम ने जीत दर्ज की और कोहली में भी गौतम गंभीर के जैसा ही रिएक्शन दिया। इस मैच में कोहली की लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाड़ी नवीन उल हक के साथ भी लड़ाई हुई थी। अब जैसे ये मैच खत्म हआ तो विराट और गौतम के बीच हाथ मिलाते वक्त कहासुनी हो गई। इसी बीच कायल मेयर भी कोहली से बात कर रहे थे तभी गंभीर ने कायल का हाथ पीछे खीचा और कोहली के साथ कहासुनी कर दी। मैच खत्म होने के बाद ये मामला भी सोशल मीडिया की भेंट चढ़ गया।

हरभजन सिंह बनाम एंड्रयू साइमंड्स

साल 2008 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज चल रही थी। इस दौरान हरभनज सिंह और एंड्रयू साइमंड्स के बीच लड़ाई क्रिकेट इतिहास की सबसे लोकप्रिय लड़ाई साबित हो गई। दरअसल, भारत इस सीरीज में हार गया था। पहला टेस्ट मैच हारने के बाद सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में दूसरा टेस्ट मैच खेला गया। फिर दूसरे टेस्ट मैच के दौरान एंड्रयू साइमंड्स भारत स्पिन गेंदबाज हरभनज सिंह को बार-बार चिढ़ा रहे थे। ऐसे में हरभजन ने भी जवाब देने में देरी नहीं की और दोनों आपस में भिड़ गए। बाद में साइमंड्स ने हरभजन सिंह पर आरोप लगाए कि वो उन्हें मंकी कह रहे थे। मामला इतना आगे बढ़ चुका था कि कोर्ट तक जा पहुंचा। बाद में हरभजन सिंह पर पूरी सीरीज के लिए बैन भी लगाया गया था।

पोलार्ड बनाम स्टार्क

पोलार्ड और स्टार्क के बीच की लड़ाई का मामला आईपीएल 2014 का है। इस दौरान पोलार्ड मुंबई इंडियंस से बतौर हरफनमौला खिलाड़ी के रूप में खेल रहे थे और अपनी फॉर्म की पीक पर थे। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम मुंबई इंडियंस का मैच विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ था। इस दौरान बेंगलुरु की तरफ से ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क भी खेल रहे थे। मैच के दौरान स्टार्क ने पोलार्ड को एक तेज बाउंसर गेंद डाला था। इस गेंद को खेलने में पोलार्ड असमर्थ नजर आए थे। तभी स्टार्क पोलार्ड की तरफ गए और उन्हें कुछ बोलने लगे। तब पोलार्ड ने स्टार्क को वापस जाकर गेंदबाजी करने को कहा। अगली गेंद पर फिर स्टार्क गेंद करने ही वाले थे कि पोलार्ड पिच से हट गए। ऐसे में तिलबिलाए स्टार्क ने गेंद को पोलार्ड की तेजी से फैंक दिया। इसके बाद पोलार्ड ने भी स्टार्क की तरफ बल्ला फैंका। इसके बाद मैदान पर दर्शकों ने खूब हल्ला किया और इन दोनों के बीच की लड़ाई को अन्य खिलाड़ियों और अंपायर ने शांत कराया।

ये भी पढ़ें: अंग्रेजों के सिर चढ़कर बोले कैरेबियाई खिलाड़ी, त्रिनिदाद में मचाया भौकाल

स्पोर्ट्स से जुड़ी अन्य खबरें जैसे, cricket news और  football news के लिए हमारी वेबसाइट hindi.sportsdigest.in पर log on करें। इसके अलावा हमें FacebookTwitter पर फॉलो व YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें।

Share.

साल 2020 से स्पोर्ट्स पत्रकारिता में एक सिपाही के तौर पर कार्यरत हूं। प्रत्येक खेल में उसके सभी पहलुओं के धागे खोलकर आपके सामने रखने की कोशिश करूंगा। विराट व रोहित का बल्ला धोखा दे सकता है, लेकिन आपको यहां खबरों की विश्वसनियता पर कभी धोखा नहीं मिलेगा। बचपन से ही क्रिकेट के साथ-साथ अन्य खेलों में खास दिलचस्पी होने के कारण इसके बारे में लिखना बेहद पसंद है।

Leave A Reply

Exit mobile version