IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड की टीम के बीच मैनचेस्टर में खेला गया चौथा टेस्ट मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ है। इस समय इंग्लैंड की टीम सीरीज में 2-1 से आगे है। वहीं भारतीय टीम ने एक समय होनी दूसरी पारी में जीरो पर ही अपने 2 वीके गंवा दिए थे, तो उस समय ऐसा लग रहा था कि इस मुकाबले में भारतीय टीम की हार होने वाली है। इसके चलते इंग्लैंड की टीम आसानी से इस टेस्ट सीरीज को अपने नाम कर लेगी। लेकिन इसके बाद तीसरे विकेट के लिए केएल राहुल और शुभमन गिल की 188 रनों की साझेदारी हुई। इसके बाद फिर पांचवे विकेट के लिए वाशिंगटन सुंदर और रवींद्र जडेजा के बीच हुई बड़ी साझेदारी ने इंग्लैंड से जीत छिन ली।
पहली पारी में भारत ने बनाए थे 358 रन :-
इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने मैनचेस्टर टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की पहली पारी 358 रनों पर ऑल आउट हो गई थी। तब भारतीय टीम की तरफ से साई सुदर्शन ने (61), यशस्वी जायसवाल (58), ऋषभ पंत (54), केएल राहुल (46), शार्दुल ठाकुर (41), वाशिंगटन सुंदर ने (27) रन बनाए थे। इसके अलावा तब इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने 5 विकेट हॉल लिया था। जबकि जोफ्रा ऑर्चर ने 3 विकेट लिए थे। इसके अलावा क्रिस वोक्स और लियाम को भी 1-1 विकेट मिला था।
इंग्लैंड ने पहली पारी में बनाए थे 669 रन :-
इसके बाद इन रनों के जवाब में इंग्लैंड की टीम ने पहली पारी में 669 रन बनाकर 311 रनों की बड़ी बढ़त हासिल कर ली थी। वहीं उस समय इंग्लैंड के लिए जो रूट ने 150 रन और कप्तान बेन स्टोक्स ने 141 रनों की शतकीय पारी खेली थी। इसके अलावा जैक क्राउली 84 रन और बेन डकेट 94 रन बनाए थे। वहीं उस समय भारत के लिए रवींद्र जडेजा ने 4 विकेट लिए थे। जबकि जसप्रीत बुमराह और वाशिंगटन सुंदर ने भी 2-2 विकेट लिए थे। इसके अलावा कंबोज और सिराज को 1-1 विकेट मिला था।
दूसरी पारी में गिल और राहुल के बीच हुई 188 रनों की साझेदारी :-
भारतीय टीम जब अपनी दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने आई तो उसने जीरो पर ही 2 विकेट गंवा दिए थे। उस समय यशस्वी जायसवाल और साई सुदर्शन गोल्डन डक का शिकार बने थे। लेकिन इसके बाद केएल राहुल और शुभमन गिल ने 188 रनों की शानदार साझेदारी कर इंग्लैंड को बैकफूट पर धकेल दिया था। अपनी दूसरी पारी में केएल राहुल ने 230 गेंदों पर 90 रन बनाए। जबकि शुभमन गिल ने 103 रनों की शानदार पारी खेली थी।
इसके बाद फिर रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर ने मैच को ड्रॉ तक पहुंचाया था। क्यूंकि इन दोनों के बीच पांचवे विकेट के लिए 200 से ज्यादा की साझेदारी हुई थी। इस मैच में जडेजा 107 रन बनाकर नाबाद रहे है। जबकि वाशिंगटन सुंदर ने भी 101 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेली। इसके बाद फिर दोनों टीमों ने हाथ मिलाकर मैच को ड्रॉ पर खत्म कर दिया।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।