Wednesday, July 30

First Class Cricket: हरियाणा के युवा तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज का चयन पहली बार भारत की सीनियर टेस्ट टीम में हुआ है। क्यूंकि वह प्रथम श्रेणी क्रिकेट में एक पारी में सभी 10 विकेट चटका चुके हैं। इसके अलावा अभी तक टेस्ट क्रिकेट में कुछ ही चुनिंदा गेंदबाजों ने एक पारी में सभी 10 विकेट लेने का कारनामा किया है। चलिए उन भारतीय तेज गेंदबाजों के बारे में जान लेते हैं जिन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में किसी पारी में सभी 10 विकेट लिए हैं।

1. प्रेमंगसू चटर्जी :-

Premangsu Chatterjee

बंगाल के प्रेमंगसू चटर्जी यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले भारतीय तेज गेंदबाज बने थे। क्यूंकि साल 1956-57 में उन्होंने रणजी ट्रॉफी में असम के खिलाफ काफी शानदार प्रदर्शन किया था। उस मैच में उन्होंने 19 ओवरों में 20 रन देकर 10 विकेट लिए थे। तब बंगाल की टीम ने अपनी पहली पारी में 505/10 का स्कोर खड़ा किया था। इसके बाद असम की पूरी टीम सिर्फ 54 रन पर ढेर हुई थी। लेकिन दूसरी पारी में चटर्जी कोई विकेट नहीं ले सके थे। तब बंगाल की टीम ने पारी के अंतर से मैच जीता था।

2. प्रदीप सुंदरम :-

इसके बाद इस सूचि में राजस्थान के पूर्व खिलाड़ी प्रदीप सुंदरम का नाम भी जुड़ गया था। साल 1985 में उन्होंने जोधपुर में विदर्भ के खिलाफ रणजी मैच की पहली पारी में शानदार प्रदर्शन किया था। तब सुंदरम ने 22 ओवरों में 78 रन देकर 10 विकेट लिए थे। इस मैच में विदर्भ की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 140/10 रन ही बना पाई थी। इसके बाद इस तेज गेंदबाज ने दूसरी पारी में 6 विकेट लिए थे। इसके चलते हुए तब राजस्थान को मैच में जीत मिली थी।

3. देबाशीष मोहंती :-

Debashish Mohanty

ओडिशा के तेज गेंदबाज देबाशीष मोहंती भी यह कारनामा कर चुके हैं। साल 2001 में इस दाएं हाथ के पूर्व तेज गेंदबाज ने वेस्ट जोन की ओर से खेलते हुए दलीप ट्रॉफी में साउथ जोन की पहली पारी में 46 रन देते हुए सभी 10 विकेट लिए थे। इसके बाद उन्होंने मैच की दूसरी पारी में भी 4 विकेट लिए थे। इसके चलते हुए अंत में वेस्ट जोन ने उस मैच को 4 विकेट से जीता लिया था।

4. अंशुल कंबोज :-

Anshul Kamboj

साल 2024-25 के रणजी ट्रॉफी के सीजन में हरियाणा के तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज ने केरल क्रिकेट टीम के खिलाफ पहली पारी में सभी 10 विकेट लिए थे। तब इस दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने 30.1 ओवर में 49 रन देकर सभी विकेट लिए थे। लेकिन तब मैच की दूसरी पारी में वह कोई भी विकेट नहीं ले पाए थे। उस समय यह मैच रोहतक में खेला गया था। वहीं अंत में यह मैच ड्रा पर समाप्त हुआ था। इसके अलावा सिर्फ सुभाष गुप्ते ही प्रथम श्रेणी क्रिकेट की एक पारी में सभी 10 विकेट लेने का कारनामा कर चुके हैं।

स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्रामऔर ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

Share.

Sports Content Writer लाखन सैनी (Lakhan Saini) एक स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में लिखने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की ख़बरें लिखने में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version