ENG VS IND: भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच मैनचेस्टर में खेला गया चौथा टेस्ट ड्रॉ पर समाप्त हुआ है। इस मैच के ड्रा पर समाप्त होने के बाद सीरीज में फिलहाल इंग्लैंड की टीम 2-1 से आगे है। इसके अलावा अपनी पहली पारी के आधार पर 311 रन से पीछे रहने वाली भारतीय टीम ने अपनी दूसरी पारी में काफी शानदार बल्लेबाजी की है। क्यूंकि भारत की तरफ से दूसरी पारी में रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर और कप्तान शुभमन गिल ने शानदार शतक लगाए हैं। चलिए इस मैच के बाद WTC की अंक तालिका पर भी एक नजर डाल लेते हैं।
भारतीय बल्लेबाजों ने किया शानदार प्रदर्शन :-
इस मैच में टॉस को हारने के बाद भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में 358/10 का स्कोर बनाया था। तब इंग्लैंड की तरफ से बेन स्टोक्स ने सर्वाधिक 5 विकेट लिए थे। इसके बाद इन रनों के जवाब में स्टोक्स (141) और जो रूट (150) के शतकों की बदौलत इंग्लैंड की टीम ने 669 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था। इसके बाद पहली पारी के आधार पर 311 रनों से पिछड़ने वाली भारतीय टीम की तरफ से दूसरी पारी में गिल (103), राहुल (90), रविंद्र जडेजा (107*) और वाशिंगटन सुंदर (101*) ने काफी शानदार पारियां खेली। इसके चलते हुए यह मैच ड्रा पर समाप्त हो गया।
अंक तालिका में चौथे स्थान पर बरकरार है भारतीय टीम :-
इस मौजूदा WTC चक्र में भारतीय टीम का यह पहला मैच ही ड्रा रहा है। इसके बाद अब भारतीय टीम 33.33 प्रतिशत अंक के साथ तालिका में चौथे स्थान पर बनी हुई है। इसके अलावा भारतीय टीम ने इस चक्र में सिर्फ 1 टेस्ट (एजबेस्टन टेस्ट) जीता है और 2 में उनको हार मिली है। जबकि दूसरी तरफ इंग्लैंड ने WTC 2025-27 में अभी तक 4 में से 2 मैच जीते हैं और 1 में उनको हार मिली है। इस समय वह 66.67 प्रतिशत अंक के साथ तीसरे पायदान पर मौजूद है।
अंक तालिका में शीर्ष पर है ऑस्ट्रेलियाई टीम :-
ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अभी तक इस चक्र में केवल 3 टेस्ट मैच खेले हैं। इस बीच उन्होंने सभी मैचों को जीता है। इसके चलते हुए वह इस समय अंक तालिका में शीर्ष पर बरकरार है। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने तीनों मैच खेले थे। इसके अलावा श्रीलंका क्रिकेट टीम ने इस चक्र में 2 में से 1 मैच जीता है और 1 ड्रॉ खेला है। इसके बाद वह 66.67 प्रतिशत अंको के साथ दूसरे स्थान पर मौजूद है।
इन तीन टीमों ने नहीं जीता है मैच :-
इस WTC 2025-27 चक्र में बांग्लादेश की टीम ने अभी तक 2 मैच खेले हैं। इनमें से उनको एक में हार मिली है, जबकि एक मैच उनका ड्रा पर समाप्त हुआ है। इसके चलते हुए वह फिलहाल 16.67 प्रतिशत अंक के साथ 5वें स्थान पर है। जबकि वेस्टइंडीज की टीम ने अपने तीनों मैच हारे हैं। इसके चलते हुए कैरेबियाई टीम फिलहाल छठे पायदान पर है। जबकि न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम ने इस चक्र में अभी तक एक भी मैच नहीं खेला है।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।