आईपीएल का महासंग्राम शुरू हो चुका है ,हम आपको बता दे कि आईपीएल में हर एक मैच में एक नया रिकॉर्ड बनता है और टूटता है। आईपीएल में हमेशा गेंदबाजों व बल्लेबाजों का बोलबाला मैदान में हमेशा देखने को मिलता है,लेकिन कुछ ऐसे भी फील्डर है जिन्होंने शानदार फिल्डिंग करते हुए बेहतरीन कैच लपके है। इस बार आईपीएल में कुल 10 टीमें भाग ले रही हैं। क्रिकेट फैंस को दो नई टीम लखनऊ सुपर जाएंट्स और गुजरात टाइटंस को देखने का मौका मिलेगा ,जिससे फैंस को और भी मज़ा आने वाला है।
विराट कोहली
विराट कोहली ने अभी तक कुल 242 मैचों में 110 कैच पकड़ कर सुरेश रैना के 109 कैच के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया। अब वे आईपीएल में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। साल 2008 में विराट कोहली ने RCB के लिए अपना डेब्यू किया। तब से लेकर आज तक वे RCB का हिस्सा रहे है और अपनी जबरजस्त बैटिंग के साथ – साथ फिल्डिंग से भी अपनी टीम को योगदान देते रहे हैं।
सुरेश रैना
मिस्टर IPL के नाम से मशहूर ये खिलाड़ी अपनी जबरजस्त फिल्डिंग के लिए जाने जाते हैं। आपको बता दे की अगर मैदान में ये खिलाड़ी मौजूद है तो किसी भी बल्लेबाज के लिए गेंद को सीमा पर पहुँचाना थोड़ा सा मुश्किल हो जाता है क्योंकि मुश्किल से मुश्किल कैच को भी आसान कैच बनाने का दमखम रखते हैं। सुरेश रैना ने 205 मैच खेलकर कुल 109 कैच लपक कर दूसरे स्थान पर कायम है। उन्होंने ने आईपीएल से सन्यास ले लिया है। उन्होंने ने फिल्डिंग के साथ-साथ CSK के लिए बहुत सारे रन भी बनाये हैं।
किरोन पोलार्ड
किरोन पोलार्ड ने अपना आईपीएल डेब्यू साल 2010 में मुंबई इंडियंस के लिए किया था। उन्होंने कुल 189 मैच में 103 जबरजस्त कैच पकड़े हैं। किरोन पोलार्ड अपनी धाकड़ बल्लेबाजी से किसी भी गेंदबाज की हालत ख़राब कर देते थे। पोलार्ड अपनी बैटिंग-बॉलिंग के साथ -साथ जबरजस्त फिल्डिंग के लिए भी जाने जाते थे। उन्होंने मुंबई इंडियंस के लिए कई ऐसे अहम मैच जिताएं हैं जहां पर टीम को मैच जितना बहुत ही जरुरी था। हम आपको बता दें कि किरोन पोलार्ड अब टीम का हिस्सा नहीं हैं, क्योंकि उन्होंने सन्यास ले लिया है।
रोहित शर्मा
‘हिटमैन’ रोहित शर्मा आईपीएल में सबसे ज्यादा कैच लपकने वाले चौथे खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने 247 मैचों में अभी तक कुल 100 कैच लपके हैं। रोहित शर्मा इससे पहले डेक्कन चार्जर्स के लिए खेलते थे ,बाद में उनको मुंबई इंडियंस ने अपनी टीम में शामिल कर लिया। रोहित शर्मा ने अपनी आक्रामक बैटिंग के साथ-साथ आक्रामक फिल्डिंग से भी सबको प्रभावित किया है। रोहित को बाद में मुंबई इंडियंस टीम का कप्तान भी बना दिया गया। आपको बता दें कि रोहित शर्मा के नाम सबसे ज्यादा बार आईपीएल ट्राफी जीतने का रिकॉर्ड भी हैं।
शिखर धवन
बाएं हाथ के बल्लेबाज शिखर धवन 221 मैचों में 98 कैच पकड़ कर इस लिस्ट में पांचवे पायदान पर कायम हैं। इनके पास 100 कैच लेने का भी मौका हैं, इसके बाद वो रोहित शर्मा के रिकॉर्ड की बराबरी कर सकते हैं। शिखर धवन इस समय पंजाब किंग का हिस्सा हैं। उन्होंने अपनी फिल्डिंग के साथ बैटिंग से भी टीम को प्रभावित किया है। इनके नाम एक अनोखा रिकॉर्ड भी है, शिखर आईपीएल में सबसे ज्यादा बॉउंड्री (900) चौके और छक्के लगाने वाले पहले बल्लेबाज हैं।
ये भी पढ़ें: GT के खिलाफ फिफ्टी लगाकर ‘किंग कोहली’ ने बनाए ये 3 अहम रिकॉर्ड्स
1 Comment
Pingback: KKR defeats DC in a one-sided fashion at Eden Garden