Wednesday, August 6

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड की टीम के बीच खेली गई 5 मैचों की टेस्ट सीरीज अब समाप्त हो गई है। वहीं यह एंडरसन-तेंदुलकर सीरीज अब 2-2 से ड्रॉ रही है। इस टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज शुभमन गिल को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया है। जबकि इंग्लैंड की तरफ से यह पुरस्कार हैरी ब्रूक मिला है। आइए एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाजों के बारें में भी जान लेते हैं।

1. शुभमन गिल :-

Shubman Gill
Shubman Gill

इन खेली गई 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भारतीय कप्तान शुभमन गिल रहे हैं। इस पूरी सीरीज में खेलते हुए उन्होंने 10 पारियां में 75.40 की शानदार बल्लेबाजी औसत के साथ कुल 754 रन बनाए हैं। वहीं इस दौरान उनके बल्ले से 4 शतक भी आए हैं, इनमें एक दोहरा शतक भी शामिल है।

2. जो रूट :-

Joe Root
Joe Root

इस मामले में दूसरे नंबर पर इंग्लैंड टीम के स्टार बल्लेबाज जो रूट रहे हैं। उन्होंने भी 5 मैचों की 9 पारियों में खेलते हुए 67.12 की शानदार बल्लेबाजी औसत के साथ कुल 537 रन बनाए हैं। इस बीच उनके बल्ले से 3 शतक भी आए। इसके अलावा वह इंग्लैंड की तरफ से इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी रहे हैं।

3. केएल राहुल :-

KL Rahul
KL Rahul

इस लिस्ट में तीसरे पायदान पर भारतीय स्टार सलामी बल्लेबाज केएल राहुल का आता है। क्यूंकि उन्होंने भी 5 मैचों की 10 पारियों में 53.20 की शानदार बल्लेबाजी औसत के साथ कुल 532 रन बनाए हैं। इस बीच उनके बल्ले से 2 शतक भी आए। इसके अलावा उनके लिए यह सीरीज काफी शानदार रही है। क्यूंकि इस पूरी सीरीज के हर मैच में उन्होंने अपनी टीम को मजबूत शुरुआत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी।

4. रवींद्र जडेजा :-

Ravindra Jadeja
Ravindra Jadeja

इस मामले में चौथे पायदान पर भारतीय ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा का नाम आता है। क्यूंकि इस पूरी सीरीज में उनका भी खूब बल्ला चला है। इस सीरीज में उन्होंने 86 की शानदार बल्लेबाजी औसत के साथ कुल 516 रन बनाए हैं। इस बीच वह पूरी सीरीज में सबसे अधिक फिफ्टी लगाने वाले बल्लेबाज भी रहे हैं। क्यूंकि 5 मैचों की 10 पारियों में खेलते हुए उन्होंने 5 अर्धशतक और 1 शतक लगाया है।

5. हैरी ब्रूक :-

Harry Brook
image source via getty images

इस लिस्ट में पांचवें पायदान पर इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज हैरी ब्रूक का नाम आता है। क्यूंकि उन्होंने इस पूरी सीरीज में 5 मैचों की 9 पारियों में खेलते हुए 53.44 शानदार बल्लेबाजी औसत के साथ कुल 481 रन बनाए हैं। वहीं इस दौरान हमें उनके बल्ले से 2 शतक भी देखने को मिले थे।

स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्रामऔर ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

Share.

Sports Content Writer लाखन सैनी (Lakhan Saini) एक स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में लिखने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की ख़बरें लिखने में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version