Test Cricket: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ सीरीज के तीसरे टेस्ट में काफी घातक गेंदबाजी की है। क्यूंकि इस तेज गेंदबाज ने पिंक बॉल मैच की चौथी पारी में 6 विकेट लिए थे। वहीं इस दौरान उन्होंने अपने टेस्ट करियर के 400 विकेट भी पूरे कर लिए। इसके अलावा इस बीच गेंदों के लिहाज से सबसे तेज 400 टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाजों के बारे में जान लेते हैं।
1. डेल स्टेन :-
इस मामले में पहले पायदान पर दक्षिण अफ्रीका टीम के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज डेल स्टेन का नाम आता है। क्यूंकि उन्होंने 16,634 गेंद में अपने 400 विकेट पूरे किए थे। इसके अलावा वह दक्षिण अफ्रीका की टीम की तरफ से टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं।

इसके अलावा उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 93 मैच खेले थे। इनमें खेलते हुए उन्होंने 22.95 की गेंदबाजी औसत के साथ 439 विकेट लिए थे। वहीं इस दौरान उन्होंने 26 पारियों में 5 विकेट हॉल भी लिए थे। इसके अलावा उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 51 रन देकर 7 विकेट लेना रहा था।
2. मिचेल स्टार्क :-
इस सूचि में दूसरे स्थान पर मिचेल स्टार्क का नाम आता है। क्यूंकि उन्होंने अपने 400 टेस्ट विकेट पूरे करने के लिए 19,062 गेंदों का सहारा लिया था। इसके अलावा कैरेबियाई बल्लेबाज मिकेले लुईस उनका 400वां शिकार बने थे।

जबकि वह ऑस्ट्रेलिया की तरफ से यह आंकड़ा छूने वाले चौथे गेंदबाज भी बने थे। इसके अलावा ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों में उनसे ज्यादा विकेट शेन वॉर्न, ग्लेन मैक्ग्रा और नाथन लियोन ने लिए हैं। जबकि उन्होंने साल 2011 में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने टेस्ट करियर का आगाज किया था। इसके अलावा वह अभी तक 100 टेस्ट मैच खेल चुके हैं।
3. रिचर्ड हेडली :-
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज गेंदबाज रिचर्ड हेडली का नाम इस सूचि में तीसरे पायदान पर आता है। इसके अलावा उन्होंने 20,300 गेंद में अपने 400 विकेट पूरे किए थे।

वहीं वह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में न्यूजीलैंड की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी रहे हैं। इस दिग्गज गेंदबाज ने अपने टेस्ट करियर में 86 मैच खेले थे। इनमें खेलते हुए उन्होंने 22.29 की औसत के साथ 431 विकेट लिए थे। जबकि उनके अलावा कोई अन्य कीवी गेंदबाज 400 टेस्ट विकेट नहीं ले पाया है।
4. ग्लेन मैक्ग्रा :-
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के महान गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा अपनी सधी हुई तेज गेंदबाजी के लिए पूरी दुनिया में जाने जाते थे। इसके अलावा उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपने 400 विकेट पूरे करने में 20,526 गेंदों का सहारा लिया था।

इसके अलावा उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 124 मैच खेले थे। इन मैचों में खेलते हुए उन्होंने 21.64 की गेंदबाजी औसत के साथ 563 विकेट लिए थे। वहीं उन्होंने 29 पारियों में 5 विकेट हॉल भी लिए थे। इसके अलावा उनका टेस्ट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 24 रन देकर 8 विकेट लेना रहा है।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।