Monday, August 18

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) दुनिया की सबसे बड़ी और लोकप्रिय और महंगी लीग है। इसमें देश विदेश के धाकड़ बल्लेबाज और शानदार गेंदबाज दो-दो हाथ करते हुए दिखाई देते हैं। आईपीएल में फैंस स्टेडियम पर चौके छक्कों की बरसात देखने के लिए आते हैं और उनकी इसी मांग को देशी और विदेशी खिलाड़ी पूरा भी करते हैं। आईपीएल में जमकर रन बरसते हैं। यही वजह है कि आएदिन यहां पर नए-नए रिकॉर्ड भी बनते हैं। इसी कड़ी में आज हम आपको 5 ऐसे बल्लेबाजों के बारे में बताएंगे, जिन्होंने IPL इतिहास में सबसे तेज शतक लगाया है।

क्रिस गेल  

अपने लंबे-लंबे छक्कों और मैदान पर मस्ती करने के लिए जाए जाने वाले क्रिस गेल ने आईपीएल इतिहास में सबसे तेज शतक लगाया है। ‘यूनिवर्स बॉस’ के नाम से मशहूर गेल ने साल 2013 में पूणे वॉरियर्स के खिलाफ 30 गेंदों में अपना शतक पूरा कर आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड बनाया है। इस मैच में उन्होंने 13 चौकों व 17 छक्कों की मदद से कुल 175 रन बनाए थे। ये आईपीएल में अब तक का सबसे सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर है।

 यूसुफ पठान

तेज शतक लगाने के मामले में इरफान पठान के बड़े भाई यूसुफ पठान भी पीछे नहीं हैं। 2010 में यूसुफ पठान ने राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हुए मुंबई इंडियंस के खिलाफ 37 गेंदों पर 100 रन बनाए और दूसरे सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी बन गए।

 डेविड मिलर

किलर मिलर के नाम से मशहूर व दक्षिण अफ्रीका के बाएं हाथ के बल्लेबाज डेविड मिलर ने आईपीएल में 38 गेंदों पर 101 रन बनाए हैं। उन्होंने रॉयल चैलेंज बेंगलुरु के खिलाफ ये रिकॉर्ड बनाया।

 एडम गिलक्रिस्ट

आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने की लिस्ट में चौथे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट का नाम आता है। गिलक्रिस्ट ने साल 2008 में डेक्कन चार्जर की तरफ से खेलते हुए मुंबई इंडियंस के खिलाफ 42 गेदों पर शानदार 109 रन बनाए थे। उनकी इस पारी में 9 चौके और 10 छक्के शामिल थे।

 AB डिविलियर्स

 एबी डिविलियर्स वैसे तो दक्षिण अफ्रीका के हैं, लेकिन उनके वहां से ज्याद भारत में फैन फॉलोइंग है। आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने के मामले में डिविलियर्स पांचवें स्थान पर हैं। 2016 में उन्होंने गुजरात लायंस के खिलाफ 43 गेंदों पर 129 रनों की पारी खेली थी। इस पारी में डिविलियर्स ने 10 चौके और 12 छक्के लगाए थे।

ये भी पढ़ें: आदिवासी का क्रिकेटर बेटा अब बन गया करोड़पति, जानिए रॉबिन की कहानी

स्पोर्ट्स से जुड़ी अन्य खबरें जैसे, cricket news और  football news के लिए हमारी वेबसाइट hindi.sportsdigest.in पर log on

Share.

साल 2020 से स्पोर्ट्स पत्रकारिता में एक सिपाही के तौर पर कार्यरत हूं। प्रत्येक खेल में उसके सभी पहलुओं के धागे खोलकर आपके सामने रखने की कोशिश करूंगा। विराट व रोहित का बल्ला धोखा दे सकता है, लेकिन आपको यहां खबरों की विश्वसनियता पर कभी धोखा नहीं मिलेगा। बचपन से ही क्रिकेट के साथ-साथ अन्य खेलों में खास दिलचस्पी होने के कारण इसके बारे में लिखना बेहद पसंद है।

1 Comment

  1. Pingback: These five players became victims of 'Golden Duck' thrice, you will be stunned to know their names

Leave A Reply

Exit mobile version