Monday, July 7

Indian Premier Leauge: इस वक्त भारत में आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) के 17वें सीजन का आयोजन चल रहा है। ऐसे में भारत समेत पूरी दुनिया के क्रिकेट फैंस इस लोकप्रिय लीग का लुफ्त उठा रहे हैं। आज आईपीएल में पूरी दुनिया के खिलाड़ी शिरकत करने को बेताब रहते हैं। इसके पीछे का कारण इसकी लोकप्रियता और इसमें होने वाली बेशुमार कमाई है। ऐसे में दुनियाभर समेत भारतीय इसके बारे में जानने को उत्सुक दिखाई देते हैं। गूगल में लोग आईपीएल के बारे में कई प्रकार के सवाल पूछते हुए दिखाई देते हैं। आज के इस लेख में हम आपको आईपीएल के बारे में पूछे जाने वाले कुछ ऐसे ही सवालों का जवाब देने जा रहे हैं। तो आइए जानते हैं आईपीएल से जुड़े कुछ सबसे ज्यादा पूछे जाने वाले सवालों के बारे में।

आईपीएल से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण सवाल

आईपीएल का पूरा नाम क्या है? 

IPL  का पूरा नाम (इंडियन प्रीमियर लीग) है, जिसको एक क्रिकेट लीग के तौर पर खेला जाता है। जिसका संचालन बोर्ड ऑफ कंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंडिया यानी बीसीसीआई करवाता है।

आईपीएल कब शुरु हुआ था?

आईपीएल को बीसीसीआई ने साल 2008 में शुरु किया था।

आईपीएल इतिहास का सबसे पहला कब खेला गया था? 

यदि बात करें आईपीएल के पहले मैच की तो 18 अप्रैल 2008 को खेला गया था।

आईपीएल शुरु करने का आईडिया किसका था?

आईपीएल को शुरु करने का श्रेय पूर्व क्रिकेट प्रशासक ललित मोदी को जाता है। इस लीग को शुरु करने के बारे में उन्हें 1990 में विचार आया।

आईपीएल से सालाना कितनी कमाई होती है? 

मीडिया रिपोर्ट्स के मूताबिक आईपीएल से बीसीसीआई को सालाना करीब 9000 से 10000 करोड़ की कमाई होती है।

आईपीएल खेलकर विदेशी खिलाड़ी भारत सरकार को कितना टैक्स देते हैं?

आईपीएल से होने वाली कमाई का 20 प्रतिशत टीडीएस विदेशी खिलाड़ी भारत सरकार को देते हैं।

पहली बार आईपीएल की विजेता टीम कौन सी थी? 

साल 2008 में पहली बार शेन वार्न के कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल की ट्रॉफी जीती थी।

आईपीएल इतिहास का सबसा महंगा खिलाड़ी कौन है? 

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। स्टार्क को साल 2024 के आईपीएल के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स ने 24.75 करोड़ रुपये में खरीदा था।

सबसे ज्यादा बार आईपीएल की ट्रॉफी जीतने वाली टीम कौन सी है? 

आईपीएल की ट्रॉफी को सबसे ज्यादा 5-5 बार दो टीमों ने अपने नाम किया है। इसमें मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स हैं।

आईपीएल में सबसे ज्यादा रन किसने बनाए हैं?

विराट कोहली ने आईपीएल में 7582 रन से ज्यादा बनाए हैं और वो ही आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।

आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट किसने लिए हैं? 

आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड युजवेंद्र चहल के नाम हैं। उन्होंने साल 2024 के आधे सीजन तक 200 से ज्यादा विकेट अपने नाम कर लिए हैं।

आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के किसने मारे हैं? 

आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम है। उन्होंने 142 मैचों में 357 छक्के लगाए हैं।

आईपीएल किस फॉर्मेट में खेला जाता है?

आईपीएल टी-20 फॉर्मेट में खेला जाता है।

आईपीएल का मालिक कौन हैं? 

आईपीएल का मालिकाना हक किसी व्यक्ति विशेष के हाथों में नहीं है। आईपीएल का संचालन बीसीसीआई करता है।

मुंबई इंडियंस की मालिक कौन है? 

मुंबई इंडियंस की मालिक इंडियाविन स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी है। ये मुकेश अंबानी की रियायंस इंडस्ट्रीज की सहायक कंपनी है। मुकेश अंबानी इसके प्रमुख हैं। जबकि इसकी देखरेख उनकी पत्नी नीता अंबानी करती हैं।

RCB के मालिक कौन हैं?

पहले विजय माल्या इसके मालिक थे, लेकिन अब आरसीबी पर ऑफिशियल मालिकाना हक का अधिकार यूनाइटेड स्पिरिट्स का है।

काव्या मारन कौन है? 

काव्या मारन IPL की प्रमुख फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद की सीईओ और सह-मालिक हैं।

पाकिस्तान के खिलाड़ी आईपीएल में क्यों नहीं खेलते हैं? 

आईपीएल के शुरुआती सालों में पाकिस्तान के खिलाड़ी आईपीएल का हिस्सा हुआ करते थे। लेकिन बाद में भारत-पाकिस्तान के रिश्तों में खटास के चलते पाकिस्तान के खिलाड़ियों को आईपीएल में हिस्सा लेने की अनुमति नहीं है।

ये भी पढ़े: शुक्रवार को आईपीएल मैच में कोलकाता के ईडन गार्डन्स में पंजाब किंग्स से भिड़ेगी कोलकाता नाइट राइडर्स

Share.

साल 2020 से स्पोर्ट्स पत्रकारिता में एक सिपाही के तौर पर कार्यरत हूं। प्रत्येक खेल में उसके सभी पहलुओं के धागे खोलकर आपके सामने रखने की कोशिश करूंगा। विराट व रोहित का बल्ला धोखा दे सकता है, लेकिन आपको यहां खबरों की विश्वसनियता पर कभी धोखा नहीं मिलेगा। बचपन से ही क्रिकेट के साथ-साथ अन्य खेलों में खास दिलचस्पी होने के कारण इसके बारे में लिखना बेहद पसंद है।

1 Comment

  1. Pingback: This season, the team lost even after the centuries of these three batsmen.

Leave A Reply

Exit mobile version