क्रिकेट के इतिहास में सबसे बड़ा और महामुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच माना जाता है। इन दोनों ही देशों में क्रिकेट को बहुत अधिक देखा जाता है। इसके अलावा भारत-पाकिस्तान के राजनीतिक संबंध भी मैच को ज्यादा रोमांचक बना देते हैं। इस बार भी बीते 14 अक्टूबर को दोनों देशों के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। मैच से पहले पाकिस्तानी फैंस को लग रहा था कि उनकी टीम उनकी हार को जीत में बदलकर भारत के पुराने रिकॉर्ड को तोड़ देंगे। लेकिन भारतीय टीम ने एक बार फिर उनकी टीम को हराकर उनके सपनों पर पानी फेर दिया। अब भारतीय टीम पाकिस्तान की टीम को वनडे विश्वकप में 8वीं बार शिकस्त दे दी है।
हांलाकि अब दोनों देशों के खिलाड़ियों के बीच मैदान पर ज्यादा कहासुनी नहीं होती, लेकिन कुछ साल पहले इन दोनों देशों के खिलाड़ियों के बीच खूब विवाद होता था। आज के इस लेख में हम भारत-पाकिस्तान के खिलाड़ियों के बीच के कुछ ऐसे ही पल आपके सामने ला रहे हैं, जिसमें ये एक दूसरे से भिड़ गए थें।
शोएब अख्तर बनाम हरभजन सिंह
पाकिस्तान टीम के तेज गेंदबाज शोएब अख्तर अपने समय रफ्तार के साथ काफी दूसरी टीम के खिलाड़ियों को अकड़ दिखाने में पीछे नहीं रहते थे। लेकिन भारत के पास भी शानदार एथलीट होने के साथ-साथ हिम्मती खिलाड़ियों की कमी नहीं थी। दरअसल, हम भारत के पंजाबी मुंडे हरभजन सिंह की बात कर रहे हैं। इन दोनों के बीच भी साल 2010 में एशिया कप के एक मैच में विवाद हो गया था। उस मैच में भारतीय टीम को पाकिस्तान के खिलाफ जीत दर्ज करने के लिए 7 गेंदों पर 7 रन चाहिए थे। मैच के इस अहम पढ़ाव में शोएब अख्तर ने भारत के स्पिन गेंदबाज हरभनज सिंह को उकसाया था। ऐसे में हरभजन सिंह भी पीछे नहीं रहे, उन्होंने भी शोएब को जवाब दे दिया। इसके तुरंत बाद हरभजन सिंह ने आमिर की गेंद पर छक्का जड़ा और भारत को जीत दिला दी। इसके बाद हरभजन सिंह ने शोएब के सामने जबरदस्त जश्न मनाया।
शोएब बनाम द्रविड़
भारत की दिवाल कहें जाने वाला राहुल द्रविड़ के सामने भी पाकिस्तान के शोएब अख्तर ने भिड़ने की हिमाकत की। बात है साल 2004 चैंपियनशिप ट्रॉफी की, जब इस पाकिस्तानी गेंदबाज की गेंद द्रविड़ ने बाउंड्री की तरफ भेज दिया। ऐसे में राहुल द्रविड़ रन लेने के लिए दौड़ने के लिए भागे, लेकिन इस बीच अख्तर आदत से मजबूर होकर उनके बीच में आकर खड़े हो गए। ऐसे में राहुल ने उनसे हटने के लिए बोला। इस दौरान शोएब को गुस्सा आ गया और उन्होंने भारत के सबसे शांत खिलाड़ी को कुछ कह दिया। ऐसे में राहुल भी अपने आप को नहीं रोक पाए और शोएब की तरफ चले गए और दोनों के बीच कहासुनी हो गई।
गंभीर बनाम अफरीदी
भारत के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर अपने एक शानदार खिलाड़ी होने के साथ-साथ अपने कमाल के जवाब देने के लिए भी जाने जाते हैं। बात है साल 2007 की, उस वक्त पाकिस्तान की टीम भारत के दौरे पर आई थीं। उस वक्त दोनों देशों के बीच 5 मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी थी। इस दौरान गौतम गंभीर और शाहिद अफरीदी के बीच मैदान पर जबरदस्त कहासुनी देखने को मिली। गंभीर के रन लेते वक्त शाहिद अफरीदी उनसे टकरा गए थे और इसके बाद गंभीर ने जमकर खरी-खोटी सुनाई।
ये भी पढ़ें: ‘हिटमैन’ रोहित के पास एक और महारिकॉर्ड बनाने का मौका, बांग्लादेश के खिलाफ करना होगा ये काम
स्पोर्ट्स से जुड़ी अन्य खबरें जैसे, cricket news और football news के लिए हमारी वेबसाइट hindi.sportsdigest.in पर log on करें। इसके अलावा हमें Facebook, Twitter पर फॉलो व YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें।