भारतीय क्रिकेट टीम इस वक्त स्टार खिलाड़ियों से भरी हुई है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) को दुनिया का सबसे अमीर बोर्ड माना जाता है। इस बात में सच्चाई भी है कि बीसीसीआई के पास आईसीसी से भी ज्यादा पैसा है। भारतीय खिलाड़ी किसी भी मामले में स्टार्स से कम नहीं हैं। इसके अलावा कई लोगों को लगता है कि खिलाड़ियों के पास शैक्षिक योग्यता कम होती है। जबकि ऐसा नहीं है, भारतीय टीम में कई खिलाड़ी ऐसे हैं जिनके पास इंजीनियरिंग की डिग्री भी है। आज के इस लेख में हम कुछ ऐसे ही भारतीय खिलाड़ियों के बारे में आपको बताने जा रहे हैं, जिनके पास वर्तमान समय में इंजीनियरिंग की डिग्री है।
हर्षल पटेल

भारतीय टीम के लिए खेल चुके और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्टार गेंदबाज हर्षल पटेल आज किसी परिचय के मौहताज नहीं हैं। अपने शानदार गेंदबाजी की वजह उन्होंने दुनियाभर में पहचाना जाता है। लेकिन इस गेंदबाज ने क्रिकेट में नाम कमाने से पहले इंजीनियरिंग की थी।
रविचंद्रन अश्विन

अपनी शानदार स्पिन गेंदबाजी की वजह से करोड़ों दिलों पर राज करने वाले रवि अश्विन को काफी शानदार खिलाड़ी माना जाता है। अश्विन एक बढ़िया गेंदबाज होने के साथ-साथ एक हौनहार स्टुडेंट रहे हैं। इनके पास भी हर्षल पटेल की तरह इंजीनियरिंग की डिग्री है।
वेंकटेश प्रसाद

वेंकटेश प्रसाद अपने वक्त के लोकप्रिय गेंदबाज थे, लेकिन क्रिकेट में आने से पहले इस खिलाड़ी ने मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई करके डिग्री हासिल की।
जहीर खान

भारत के लोकप्रिय तेज गेंदबाजों में से एक जहीर खान के पास भी मैकेनिकल इंजीनियरिंग की डिग्री है।
वरुण चक्रवर्ती

साल 2021 में भारतीय टीम में डेब्यू करने वाले वरुण चक्रवर्ती भी पढ़ाई के मामले में किसी से कम नहीं हैं। इस स्पिन गेंदबाज ने क्रिकेट में आने से पहले आर्किटेक्चर की पढ़ाई की है।
ये भी पढ़ें: अगर हैं क्रिकेट के जानकार, तो अंपायर के रूप में बनाए शानदार करियर
स्पोर्ट्स से जुड़ी अन्य खबरें जैसे, cricket news और football news के लिए हमारी वेबसाइट hindi.sportsdigest.in पर log on करें। इसके अलावा हमें Facebook, Twitter पर फॉलो व YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें।