Sunday, July 6

भारतीय क्रिकेट टीम इस वक्त स्टार खिलाड़ियों से भरी हुई है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) को दुनिया का सबसे अमीर बोर्ड माना जाता है। इस बात में सच्चाई भी है कि बीसीसीआई के पास आईसीसी से भी ज्यादा पैसा है। भारतीय खिलाड़ी किसी भी मामले में स्टार्स से कम नहीं हैं। इसके अलावा कई लोगों को लगता है कि खिलाड़ियों के पास शैक्षिक योग्यता कम होती है। जबकि ऐसा नहीं है, भारतीय टीम में कई खिलाड़ी ऐसे हैं जिनके पास इंजीनियरिंग की डिग्री भी है। आज के इस लेख में हम कुछ ऐसे ही भारतीय खिलाड़ियों के बारे में आपको बताने जा रहे हैं, जिनके पास वर्तमान समय में इंजीनियरिंग की डिग्री है।

हर्षल पटेल

Image Source: Twitter

भारतीय टीम के लिए खेल चुके और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्टार गेंदबाज हर्षल पटेल आज किसी परिचय के मौहताज नहीं हैं। अपने शानदार गेंदबाजी की वजह उन्होंने दुनियाभर में पहचाना जाता है। लेकिन इस गेंदबाज ने क्रिकेट में नाम कमाने से पहले इंजीनियरिंग की थी।

रविचंद्रन अश्विन

Image Source: Twitter

अपनी शानदार स्पिन गेंदबाजी की वजह से करोड़ों दिलों पर राज करने वाले रवि अश्विन को काफी शानदार खिलाड़ी माना जाता है। अश्विन एक बढ़िया गेंदबाज होने के साथ-साथ एक हौनहार स्टुडेंट रहे हैं। इनके पास भी हर्षल पटेल की तरह इंजीनियरिंग की डिग्री है।

वेंकटेश प्रसाद

Image Source: Venkatesh Prasad Twitter

वेंकटेश प्रसाद अपने वक्त के लोकप्रिय गेंदबाज थे, लेकिन क्रिकेट में आने से पहले इस खिलाड़ी ने मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई करके डिग्री हासिल की।

जहीर खान

Image Source: Zaheer Khan Twitter

भारत के लोकप्रिय तेज गेंदबाजों में से एक जहीर खान के पास भी मैकेनिकल इंजीनियरिंग की डिग्री है।

वरुण चक्रवर्ती

Image Source: Twitter

साल 2021 में भारतीय टीम में डेब्यू करने वाले वरुण चक्रवर्ती भी पढ़ाई के मामले में किसी से कम नहीं हैं। इस स्पिन गेंदबाज ने क्रिकेट में आने से पहले आर्किटेक्चर की पढ़ाई की है।

ये भी पढ़ें: अगर हैं क्रिकेट के जानकार, तो अंपायर के रूप में बनाए शानदार करियर

स्पोर्ट्स से जुड़ी अन्य खबरें जैसे, cricket news और  football news के लिए हमारी वेबसाइट hindi.sportsdigest.in पर log on करें। इसके अलावा हमें FacebookTwitter पर फॉलो व YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें।

Share.

साल 2020 से स्पोर्ट्स पत्रकारिता में एक सिपाही के तौर पर कार्यरत हूं। प्रत्येक खेल में उसके सभी पहलुओं के धागे खोलकर आपके सामने रखने की कोशिश करूंगा। विराट व रोहित का बल्ला धोखा दे सकता है, लेकिन आपको यहां खबरों की विश्वसनियता पर कभी धोखा नहीं मिलेगा। बचपन से ही क्रिकेट के साथ-साथ अन्य खेलों में खास दिलचस्पी होने के कारण इसके बारे में लिखना बेहद पसंद है।

Leave A Reply

Exit mobile version