Test Records: क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट को टेस्ट क्रिकेट कहा जाता है। इसके अलावा टेस्ट क्रिकेट सबसे मुश्किल फॉर्मेट भी होता है। क्यूंकि इस फॉर्मेट में 5 दिनों तक बल्लेबाजों और गेंदबाजों के बीच रोचक जंग भी देखने को मिलती है। इसके अलावा इसी फॉर्मेट में दुनियाभर के खिलाड़ियों ने अपना नाम भी कमाया है।
क्यूंकि इसमें खेलते हुए उन्होंने बड़े-बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। आइए अपने इस ऑर्टिकल में टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए सबसे तेज शतक लगाने वाले टॉप-5 बल्लेबाजों के बारे में भी जान लेते हैं। लेकिन इस दौरान बड़े दुःख की बात है कि इनमें दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली का नाम शामिल नहीं है।
टेस्ट में भारत के लिए सबसे तेज शतक लगाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज इस प्रकार हैं :-
1:- मोहम्मद अजहरुद्दीन :-

भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन के नाम पर है। लेकिन अभी तक उनके इस रिकॉर्ड को कोई भी भारतीय बल्लेबाज नहीं तोड़ पाया है। इस पूर्व भारतीय कप्तान ने साल 1996 में साउथ अफ्रीका टीम के खिलाफ कोलकाता में केवल 74 गेंदों में टेस्ट में शतक लगा दिया था।
2. वीरेंद्र सहवाग :-

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विस्फोटक सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग इस सूचि में दूसरे पायदान पर आता है। इस पूर्व भारतीय दिग्गज बल्लेबाज सहवाग ने वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ ग्रोस आईलेट के मैदान पर मैच में खेलते हुए केवल 78 गेंदों में शतक लगाने का कारनामा कर दिया था।
3. शिखर धवन :-

पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन भी टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने के मामले में तीसरे नंबर पर हैं। क्यूंकि उन्होंने भी ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ खेलते हुए साल 2013 में केवल 85 गेंदों में अपना शतक पूरा कर लिया था।
4. कपिल देव और हार्दिक पांड्या :-

इस मामले में संयुक्त रूप से चौथे नंबर पर स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और पूर्व दिग्गज भारतीय कप्तान कपिल देव का नाम आता है। क्यूंकि साल 1982 में पूर्व दिग्गज कप्तान कपिल देव ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ केवल 86 गेंदों में ही अपना शतक पूरा कर लिया था। जबकि भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने भी श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ खेलते हुए साल 2017 में केवल 86 गेंदों में ही अपना टेस्ट शतक पूरा किया था।
5. वीरेंद्र सहवाग और शिखर धवन :-

इस लिस्ट में संयुक्त रूप से पांचवे नंबर पर दो पूर्व भारतीय दिग्गज बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग और शिखर धवन का नाम आता है। साल 2010 में श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ टेस्ट मैच में वीरेंद्र सहवाग ने केवल 87 गेंद पर अपना शतक पूरा कर लिया था। इसके अलावा साल 2018 में पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने भी अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ 87 गेंदों में अपना शतक पूरा किया था।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।