UP T20 League 2024: Gorakhpur Lions Beat Kashi Rudraksha By 9 Runs In a Thrilling Match
यूपी टी20 लीग का 19वां मैच गोरखपुर लायंस और काशी रुद्राक्ष के बीच खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में काशी रुद्राक्ष को गोरखपुर लायंस के हाथों 9 रनों से करारी हार झेलनी पड़ी।

यूपी टी20 लीग 2024 में मंगलवार को काशी रुद्राक्ष बनाम गोरखपुर लायंस के बीच कड़ा मुकाबला खेला गया जिसमे गोरखपुर लायंस ने बाजी मारी। इस रोमांचक मुकाबले में गोरखपुर की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 4 विकेट खोकर 147 रन बनाए।
काशी रुद्राक्ष की लगातार दूसरी हार

गोरखपुर लायंस की तरफ से अनिवेश चौधरी ने सबसे ज्यादा 53 रन बनाए, उनके अलावा सिद्धार्थ यादव ने 41 गेंदों में 48 रनों की पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करने उतरी काशी रुद्राक्ष की टीम 19.3 ओवर में 138 रन बनाकर पूरी तरह सिमट गई। काशी रुद्राक्ष की तरफ से शिवा सिंह ने 17 गेंदों में सबसे ज्यादा 33 रनों की पारी खेली। उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर तक क्रीज पर रुक नही सका और लायंस के गेंदबाजो के सामने घुटने टेक दिए।
एक नजर काशी रुद्राक्ष की बल्लेबाजी पर

गोरखपुर लायंस और काशी रुद्राक्ष के बीच कड़ा मुकाबला हुआ और इस मुकाबले में लायंस के द्वारा दिए गए 147 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी काशी रुद्राक्ष की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उन्हें कर्ण शर्मा के रूप में पहला झटका लगा। उसके बाद नियमित अंतराल पर काशी के विकटों का पतन होता रहा।
शिवा सिंह 33 रन और शिवम बंसल 27 रन के अलावा कोई भी बल्लेबाज अपने बल्ले से ज्यादा योगदान नहीं दे सका। लायंस की तरफ से प्रियांशु गौतम ने 4 ओवर में 37 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए। काशी रुद्राक्ष के लिए शिवम मावी ने सबसे अधिक 3 विकेट अपने नाम किए, उन्होंने अपने 4 ओवर में कुल 32 रन खर्च किए।
यह भी पढ़ें:- UP T20 League 2024: रिंकू सिंह की टीम का प्लेऑफ में पहुंचना लगभग तय, इन चार टीमों के बीच लगी प्लेऑफ की रेस