Vaibhav Suryavanshi: भारतीय क्रिकेट टीम के उभरते हुए सितारे 14 साल के युवा खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी को खेलने का जब भी मौका मिलता है तो वह अपने बल्ले से काफी धमाल मचाते हुए नजर आते हैं। वहीं इस दौरान वह अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित करते हैं। इसके चलते हुए ही अब वह दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भारत की अंडर-19 टीम की कप्तानी भी करने वाले हैं। क्यूंकि इस समय आयुष म्हात्रे और विहान मल्होत्रा चोटिल हैं और इस अफ्रीकी सीरीज का हिस्सा नहीं हैं। तभी तो अब ऐसे में वैभव को कप्तानी मिल गई है।
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जाएंगे 3 वनडे मैच :-
इसके चलते हुए अब भारत की अंडर-19 टीम और साउथ अफ्रीका की अंडर-19 टीम के बीच सीरीज का पहला वनडे मैच 3 जनवरी को विलोमोरे पार्क में खेला जाएगा। इसके बाद फिर सीरीज का दूसरा मैच 5 जनवरी को खेला जाने वाला है। जबकि तीसरा और आखिरी वनडे मैच 7 जनवरी को खेला जाएगा।

इस वनडे सीरीज के तीनों मैच विलोमोरे पार्क में ही खेले जाएंगे। जबकि इस वनडे सीरीज से ही टीम इंडिया अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 की तैयारियों में जुट जाएंगी। क्यूंकि इस वनडे सीरीज के ठीक बाद भारतीय टीम सीधे अंडर-19 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने वाली है।
वैभव सूर्यवंशी बने भारत की अंडर-19 टीम के कप्तान :-
इसके चलते हुए ही अब भारतीय क्रिकेट टीम के उभरते हुए सितारे 14 साल के युवा खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी को साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत की अंडर-19 टीम का कप्तान बनाया गया है। इसके अलावा उपकप्तानी की जिम्मेदारी आरोन जॉर्ज को मिली है।

वहीं इस बार टीम इंडिया के स्क्वाड में हरवंश सिंह और अभिज्ञान कुंडू जैसे खिलाड़ियों को जगह दी गई है। इसके अलावा इस साउथ अफ्रीकी दौरे पर जिन खिलाड़ियों को टीम इंडिया के स्क्वाड में जगह मिली है, उनको अंडर-19 वर्ल्ड कप में भी चुना गया है।
साउथ अफ्रीकी दौरे के लिए भारतीय अंडर-19 टीम का शेड्यूल :-
पहला वनडे – 3 जनवरी, विलोमोरे पार्क
दूसरा वनडे- 5 जनवरी, विलोमोरे पार्क
तीसरा वनडे – 7 जनवरी, विलोमोरे पार्क
साउथ अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय अंडर-19 टीम :-
वैभव सूर्यवंशी (कप्तान), आरोन जॉर्ज (उपकप्तान), वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), हरवंश सिंह (विकेटकीपर), आरएस अंबरीश, कनिष्क चौहान, खिलान ए पटेल, मोहम्मद एनान, हेनिल पटेल, डी दीपेश, किशन कुमार सिंह, उधव मोहन, युवराज गोहिल, राहुल कुमार.
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

