Wednesday, August 13

Yuzvendra Chahal Reveals Virat Kohli Cried In Bathroom After 2019 World Cup Loss: भारतीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने एक पुराने लेकिन बेहद भावुक किस्से को साझा करते हुए बताया है कि 2019 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से हारने के बाद भारतीय ड्रेसिंग रूम का माहौल बेहद दुखद था। उन्होंने कहा कि उस दिन विराट कोहली समेत कई खिलाड़ी बाथरूम में जाकर रो रहे थे।

चहल ने यह खुलासा राज शमानी के पॉडकास्ट ‘Figuring Out’ में बातचीत के दौरान किया। जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने कभी विराट कोहली को रोते देखा है, तो उन्होंने कहा, “2019 वर्ल्ड कप में मैंने उन्हें बाथरूम में रोते हुए देखा था। जब मैं आखिरी बल्लेबाज था और वापस लौट रहा था, तब मैंने उनकी आंखों में आंसू देखे थे।”

हार के बाद रोए थे कई खिलाड़ी

चहल ने बताया कि उस मैच के बाद सिर्फ विराट ही नहीं, बल्कि लगभग हर खिलाड़ी बेहद भावुक था और कई लोगों को बाथरूम में रोते हुए देखा गया। उस मैच में भारत ने शानदार गेंदबाजी की थी और न्यूजीलैंड को 239 रनों पर रोक दिया था। लेकिन बल्लेबाज़ी के दौरान भारतीय टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 221 रन पर ऑलआउट हो गई और मुकाबला 18 रन से हार गई।

विराट कोहली, जो उस समय टीम के कप्तान थे, ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर सिर्फ 1 रन बनाकर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए थे। चहल ने यह भी कहा कि उस हार ने हर खिलाड़ी को झकझोर कर रख दिया था।

‘माही भाई का आखिरी मैच था… आज भी अफसोस है’

उस मैच को याद करते हुए चहल ने कहा कि यह एमएस धोनी का आखिरी इंटरनेशनल मैच था और वह अब भी सोचते हैं कि अगर वह थोड़ा बेहतर प्रदर्शन करते, तो शायद नतीजा कुछ और होता। उस मुकाबले में चहल ने 10 ओवर में 63 रन दिए थे और सिर्फ एक विकेट लिया था।

उन्होंने कहा, “माही भाई का आखिरी मैच था। मुझे लगता है मैं थोड़ा और बेहतर कर सकता था। आज भी मुझे लगता है कि अगर मैं 10-15 रन कम देता, तो फर्क पड़ सकता था। कभी-कभी मैच के दबाव में आप सोच भी नहीं पाते कि क्या हो रहा है। मैंने अपना बेस्ट देने की कोशिश की, लेकिन वो सेमीफाइनल था और उस स्टेज पर 10-15% एक्स्ट्रा देना जरूरी होता है।”

रोहित और विराट में क्या है फर्क?

राज शमानी के साथ बातचीत में चहल ने रोहित शर्मा और विराट कोहली की कप्तानी शैली पर भी बात की।

उन्होंने कहा, “रोहित भैया मैदान पर बहुत शांत और सधे हुए रहते हैं। वहीं विराट भैया की एनर्जी ग़ज़ब की होती है। वो हर दिन एक जैसी ऊर्जा लेकर आते हैं। उनकी एनर्जी कभी कम नहीं होती।”

यह पूछे जाने पर कि क्या हाल ही में आईपीएल 2025 फाइनल के बाद विराट की आंखों में आंसू देखे थे, चहल ने कहा कि वह तो पहले भी उन्हें रोते हुए देख चुके हैं, जब भारत 2019 वर्ल्ड कप से बाहर हुआ था।

फिलहाल इंग्लैंड में खेल रहे हैं चहल

इस वक्त युजवेंद्र चहल इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं, जबकि भारतीय टेस्ट टीम इंग्लैंड में ही एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में व्यस्त है। चहल लंबे समय से भारत की सीमित ओवरों की टीम का हिस्सा नहीं रहे, लेकिन अपनी शानदार गेंदबाजी और अनुभव के दम पर वह फिर से वापसी की उम्मीद कर रहे हैं।

यहाँ देखें पूरा एपिसोड:

Yuzi Chahal On Divorce, Friends, Cricket, S*icidal Thoughts, MSD & Controversy | FO388 Raj Shamani

क्रिकेट से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi पर विजिट करते रहें और हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

Share.

नीतिश कुमार मिश्र (Neetish Kumar Mishra) एक अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में पेश करने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की गहरी समझ के साथ, खेल समाचार, आंकड़े, मैच प्रीव्यू, हेड टू हेड रिकॉर्ड और फैंटेसी 11 प्रेडिक्शन में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version