भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली फिर से घरेलू क्रिकेट में खेलते नजर आएंगे। वह विजय हजारे ट्रॉफी 2025- 26 में दिल्ली टीम की ओर से खेलेंगे। दिल्ली क्रिकेट संघ ने शुरुआती मैचों के लिए टीम में कोहली का नाम शामिल किया है। काफी समय बाद विराट कोहली का घरेलू वनडे क्रिकेट में लौटना फैंस के लिए खुशी की बात है। लंबे समय से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने के बाद उनका घरेलू टूर्नामेंट में खेलना युवा खिलाड़ियों के लिए भी सीख और प्रेरणा बनेगा।
विजय हजारे ट्रॉफी में कोहली का शानदार रिकॉर्ड
विजय हजारे ट्रॉफी में विराट कोहली का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। उन्होंने इस टूर्नामेंट में 800 से ज्यादा रन बनाए हैं। इसमें चार शतक और तीन अर्धशतक शामिल हैं। भले ही उन्होंने ज्यादा मैच नहीं खेले हों, लेकिन उनका औसत और तेज रन बनाने की क्षमता दिखाती है कि वे घरेलू वनडे क्रिकेट में भी मजबूत बल्लेबाज़ रहे हैं।
खास बात यह है कि विराट कोहली करीब 15 साल बाद विजय हजारे ट्रॉफी में खेलते नजर आएंगे। उन्होंने आखिरी बार 2009–10 में दिल्ली टीम के लिए इस टूर्नामेंट में खेला था। इसके बाद वे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में व्यस्त हो गए और घरेलू मैच नहीं खेल पाए।
युवा जोश से भरी है दिल्ली की टीम
इस बार दिल्ली की टीम में अनुभवी और युवा खिलाड़ियों का अच्छा तालमेल देखने को मिल रहा है। टीम की कप्तानी रिषभ पंत को दी गई है। विराट कोहली, ईशांत शर्मा और नवदीप सैनी जैसे सीनियर खिलाड़ी टीम को मजबूत बनाएंगे।
विराट कोहली के होने से दिल्ली की बल्लेबाज़ी और बेहतर होने की उम्मीद है। बताया जा रहा है कि वह टूर्नामेंट के शुरुआती दो मैचों में खेलेंगे। उनके खेलने से टीम का हौसला बढ़ेगा और दर्शकों की रुचि भी ज्यादा होगी।
विजय हजारे में टूर्नामेंट पर टिकी रहेंगी सभी फैंस की निगाहें
विजय हजारे ट्रॉफी 2025–26 की शुरुआत 24 दिसंबर 2025 से होगी और यह टूर्नामेंट 18 जनवरी 2026 तक चलेगा। इस घरेलू वनडे प्रतियोगिता में देश की 38 टीमें हिस्सा लेंगी। विराट कोहली की वापसी को घरेलू क्रिकेट के लिए बहुत खास माना जा रहा है। उनके खेल पर चयनकर्ताओं और क्रिकेट देखने वालों की खास नजर रहेगी।

