घरेलू क्रिकेट का प्रतिष्ठित टूर्नामेंट विजय हज़ारे ट्रॉफी का दूसरा राउंड आज खेला जा रहा है। पहला राउंड बल्लेबाज़ों के नाम रहा था, जिसमें 22 खिलाड़ियों ने शतक जड़कर महफ़िल लूटी थी, लेकिन इस बार गेंदबाज़ों ने काफ़ी अच्छी शुरुआत की है।
पहले मैच में शतक लगाने वाले टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली इस मुकाबले में भी शानदार फॉर्म में चल रहे थे, लेकिन ज़्यादा आक्रामक अंदाज़ में खेलने के चलते वह अपना शतक पूरा किए बिना ही आउट हो गए।
कोहली ने फिर जड़ा अर्धशतक

विजय हज़ारे ट्रॉफी के दूसरे मुकाबले में दिल्ली का सामना गुजरात से था। इस मैच में सभी की निगाहें विराट कोहली पर थीं, क्योंकि वह 15 सालों के बाद इस टूर्नामेंट को खेल रहे थे।
पहले ही मैच में शतक लगाने के बाद उनसे और ज़्यादा उम्मीदें बढ़ गई थीं, क्योंकि वह अपने पुराने रंग में लौट आए थे, जहाँ वह लगातार शतक के ऊपर शतक जड़ रहे थे।
दिल्ली की हुई ख़राब शुरुआत
गुजरात की टीम ने मॉइश्चर को देखते हुए टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया ताकि उनके गेंदबाज़ नई गेंद का अच्छे से फ़ायदा उठा सकें। उर्विल पटेल की सोच बिल्कुल सही थी और हुआ भी कुछ ऐसा ही।
उनके गेंदबाज़ों ने कप्तान की बात पर भरोसा जताते हुए पिछले मैच में अर्धशतक लगाने वाले प्रियांशी आर्य को 1 रन पर आउट कर दिया। उसके बाद अर्पित राणा भी कुछ ख़ास नहीं कर पाए और 10 रन पर चलते बने।
पिछली 6 पारियों में कोहली बना चुके हैं फ़िफ्टी प्लस स्कोर
विराट कोहली पर कंडीशन का कुछ भी असर नहीं पड़ा और उन्होंने अपनी पारी वहीं से शुरू की जहाँ पिछले मैच में ख़त्म की थी। उन्होंने एक बार फिर आक्रामक अंदाज़ में गेंदबाज़ों पर धावा बोल दिया और बाउंड्री के ऊपर बाउंड्री जड़कर स्कोर को आगे ले जाने का काम कर रहे थे।
इसी बीच कोहली ने एक और अर्धशतक पूरा कर लिया। पूर्व भारतीय कप्तान ने पिछली 6 पारियों में 6 फ़िफ्टी प्लस स्कोर बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 3 शतक और 3 अर्धशतक निकले हैं।
पिछली 6 पारियों में यह पहला मौका है जब वह अपनी फ़िफ्टी को सेंचुरी में कन्वर्ट किए बिना ही आउट हो गए। उससे पहले दोनों अर्धशतकों में वह नॉटआउट रहे थे। इस बार भी लग रहा था कि विराट अपने पचासे को शतक में तब्दील करेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और वह अटैक करने के चक्कर में अपना विकेट गंवा बैठे।
ऋषभ के ऊपर टिकी दिल्ली की उम्मीद
कोहली ने 61 गेंदों में 13 चौकों और 1 छक्के की मदद से 77 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 58 रन सिर्फ बाउंड्री से ही बनाए। उनके आउट होने के बाद कप्तान ऋषभ पंत एक तरफ़ से डटे हुए थे, लेकिन दूसरी छोर से लगातार विकेट गिरते जा रहे थे।
ख़बर लिखे जाने तक दिल्ली का स्कोर 31 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 151 रन था। कप्तान ऋषभ 32 और हर्ष त्यागी 2 रन बनाकर खेल रहे थे। अब बड़े स्कोर तक ले जाने की सारी उम्मीद इन दोनों के कंधों पर ही है।

