Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने 12 मई 2025 को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया। उन्होंने यह घोषणा इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए की, जिसमें उन्होंने लिखा कि अब वह टेस्ट फॉर्मेट में भारत के लिए नहीं खेलेंगे। कोहली ने अपने 14 साल लंबे टेस्ट करियर में 123 टेस्ट मैचों की 210 पारियों में 9230 रन बनाए। आइए जानते हैं किंग कोहली ने पहला मैच किसके खिलाफ खेला था और किस टीम के खिलाफ अपना अंतिम शतक लगाया था।
किंग्सटन से शुरू हुआ सफर, सिडनी में पड़ा विराम

कोहली ने टेस्ट करियर की शुरुआत 2011 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ किंग्सटन में की थी। डेब्यू मैच में उन्होंने पहली पारी में 4 और दूसरी पारी में 15 रन बनाए थे। उनका आखिरी टेस्ट मैच जनवरी 2025 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेला गया। इस मैच में कोहली ने पहली पारी में 17 और दूसरी में 6 रन बनाए। दोनों बार उन्हें स्कॉट बॉलैंड ने आउट किया।
संन्यास के ऐलान पर बोले- ‘मैंने कभी सोचा नहीं था…’
विराट कोहली ने संन्यास की घोषणा करते हुए भावुक शब्दों में कहा, “मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह दिन इतना जल्दी आ जाएगा, लेकिन जब भी पीछे मुड़कर देखूंगा, मैं मुस्कुराऊंगा।” उनकी इस बात ने करोड़ों फैन्स की आंखें नम कर दीं। टेस्ट क्रिकेट में कोहली की आक्रामक कप्तानी, मैदान पर जोश और लगातार प्रदर्शन ने भारत को कई ऐतिहासिक जीत दिलाई। उनके जाने से भारतीय टेस्ट टीम में एक बड़ा खालीपन आ गया है जिसे भरना आसान नहीं होगा।
Pure passion. Pure class.
A true legend of the game.
End of an era.Thank you, Virat Kohli
#ViratKohli pic.twitter.com/HCvYqPHKfG
— Nikhil saini (@iNikhilsaini) May 12, 2025
आखिरी टेस्ट पारी में सिर्फ एक चौका
सिडनी टेस्ट में कोहली ने अपनी आखिरी पारी में केवल 12 गेंदों का सामना किया और एक चौका लगाया। यह कोहली की टेस्ट करियर की अंतिम पारी थी। पहली पारी में उन्होंने 69 गेंदें खेलीं और स्लिप में कैच देकर आउट हुए।
कोहली का आखिरी टेस्ट शतक पर्थ में आया

विराट कोहली का आखिरी टेस्ट शतक ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पर्थ में देखने को मिला। उन्होंने इस पारी में 226 गेंदों में नाबाद 100 रन बनाए, जिसमें 8 चौके और 2 छक्के शामिल थे। यह उनके टेस्ट करियर का 30वां शतक था।
अंतिम अर्धशतक न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु में
कोहली की आखिरी फिफ्टी अक्टूबर 2024 में न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु में आई थी। इस मैच में उन्होंने 136 गेंदों पर 70 रन बनाए थे। इस पारी में उन्होंने 8 चौके और 1 छक्का लगाया।
विराट कोहली के टेस्ट आंकड़े

कोहली ने अपने टेस्ट करियर में कुल 123 टेस्ट खेले, 210 पारियों में 9230 रन बनाए। उनका औसत 46.85 और स्ट्राइक रेट 55.57 रहा। उन्होंने 30 शतक और 31 अर्धशतक जमाए, जबकि 254 नाबाद उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।