6 Indian players who will play in Womens Big Bash League 2024 (WBBL 2024)
WBBL 2024: हाल ही मे ऑस्ट्रेलिया की वीमेंस बिग बैश लीग 2024 (Womens Big Bash League 2024) के लिए ड्राफ्ट की प्रक्रिया समाप्त हो गई है, जिसमें 6 भारतीय महिला खिलाड़ियों को अलग-अलग टीमों द्वारा चुना गया है। हैरानी वाली बात यह है कि, भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर को इस साल वीमेंस बिग बैश लीग में किसी टीम ने नहीं चुना है।
बता दें कि, बीसीसीआई की ओर से किसी भी भारतीय पुरूष खिलाड़ी को भारत से बाहर किसी फ्रेंचाइजी लीग में खेलने की अनुमति नहीं दी जाती है, जबकि महिला भारतीय खिलाड़ियों के साथ ऐसा नहीं है। शुरू से ही महिला खिलाड़ियों को दूसरे देशों में जाकर टी20 लीग में खेलते हुए देखा जा रहा है। यहाँ हम आपको उन 6 भारतीय महिला खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो बिग बैश लीग 2024 में खेलते हुए दिखेंगी।
6 भारतीय महिला खिलाड़ी जो ऑस्ट्रेलिया की WBBL 2024 में खेलते दिखेंगी
6. दयालन हेमलता (Dayalan Hemalatha)

भारतीय महिला टॉप ऑर्डर बल्लेबाज दयालन हेमलता वीमेंस बिग बैश लीग 2024 ड्राफ्ट में पर्थ स्कॉर्चर्स वीमेन द्वारा चुनी गई हैं। वह इस सीजन पहली बार इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने जा रहीं हैं, इसलिए यह उनके लिए अपनी प्रतिभा दिखाने का एक बड़ा मौका होगा। वह वीमेंस प्रीमियर लीग में गुजरात जायंट्स टीम का हिस्सा थीं और अच्छा प्रदर्शन किया था।
हेमलता भारत के लिए 23 महिला टी20 अन्तर्राष्ट्रीय मुकाबले भी खेल चुकी हैं, जिसकी 21 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 276 रन और 8 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 9 विकेट चटकाए हैं। अब वह इस साल पर्थ स्कॉर्चर्स की बैटिंग ऑर्डर में गहराई लाने और उनके लिए कुछ विकेट चटकाते नजर आएंगी।
5. यास्तिका भाटिया (Yastika Bhatia)

भारतीय महिला टीम की नियमित सदस्य बन चुकीं विकेटकीपर बल्लेबाज यास्तिका भाटिया वीमेंस प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस वीमेन टीम की ओर से टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी करती हैं। उन्होंने पहले सीजन हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम को चैंपियन भी बनाया था। भाटिया को इस सीजन पहली बार वीमेंस बिग बैश लीग में खेलने का मौका मिलेगा। उन्हें मेलबर्न स्टार्स ने अपनी टीम में शामिल किया है।
4. शिखा पाण्डेय (Shikha Pandey)

बॉलिंग आलराउंडर शिखा पाण्डेय को अपनी शानदार तेज गेंदबाजी और निचले क्रम में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है। उन्हें वीमेंस बिग बैश लीग 2024 में ब्रिसबेन हीट द्वारा चुना गया है। हालाँकि, 35 वर्षीय शिखा इस टूर्नामेंट में पहली बार खेलते हुए नजर आएंगी।
3. दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma)

भारतीय अनुभवी आलराउंडर दीप्ति शर्मा अक्सर अपनी टीमों के लिए गेमचेंजर की भूमिका निभाने का काम करते आ रहीं हैं। इसीलिए, वह दुनिया भर की कई अलग-अलग लीग में खेलते हुए नजर आती हैं। वह इससे पहले सिडनी थंडर्स की ओर से वीमेंस बिग बैश लीग खेल चुकी हैं, लेकिन वह 2024 में मेलबर्न स्टार्स की ओर से खेलते दिखाई देंगी।
2. जेमिमाह रॉड्रिग्ज (Jemimah Rodrigues)

मध्यक्रम बल्लेबाज जेमिमाह रॉड्रिग्ज अपनी शानदार तकनीक से बल्लेबाजी करने के लिए जानी जाती हैं। वह पहले भी कई सालों से बिस्ग बैश लीग में खेलते हुए नजर आती रहीं हैं, लेकिन इस साल वह ब्रिसबेन हीत की ओर से खेलती नजर आएंगी।
1. स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana)

भारतीय महिला टीम की उप-कप्तान स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) इस बार भी वीमेंस बिग बैश लीग में धमाल मचाते हुए नजर आएंगी। वह इससे पहले ब्रिसबेन हीट और सिडनी थंडर्स की ओर से खेल चुकी हैं। हालाँकि, इस सीजन उन्हें एडिलेड स्ट्राइकर्स ने उन्हें अपनी टीम में शामिल किया है।