Friday, August 15

टी20 वर्ल्ड कप 2024 को होने में अब कुछ ही दिनों का वक्त बचा है। इससे पहले कुछ टीमों के बीच वार्म अप मैच खेले जा रहे हैं। इस दौरान ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच वार्म अप मैच खेला गया। इस मैच में वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को 35 रनों से शिकस्त दे दी। इस मैच में वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। वेस्टइंडीज की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 257 रनों का विशाल स्कोर बनाया। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम केवल 222 रन ही बना सकी। टी20 वर्ल्ड कप से पहले ये ऑस्ट्रेलिया की एक बहुत बड़ी हार थी।

पूरन और पॉवेल ने खेली दमदार पारी

इस मैच में वेस्टइंडीज की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 257 रन बनाए। वेस्टइंडीज की तरफ से निकोलस पूरन और रोवमैन पॉवेल ने शानदार पारी खेली। इन दोनों बल्लेबाजों की वजह से ही वेस्टइंडीज की टीम इतना बड़ा स्कोर खड़ा करने में कामयाब हुई। एक तरफ निकोलस पूरन ने 25 गेंदों में 75 रन की पारी खेली तो दूसरी तरफ रोवनमैन पॉवेल  ने 52 रनों का अहम योगदान दिया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एडम जाम्पा ने सबसे ज्यादा दो विकेट अपने नाम किए।

ऑस्ट्रेलिया की टीम के ज्यादातर बल्लेबाज फ्लॉप दिखे, लेकिन जोस इंग्लिश ने 55 रन जरूर बनाए। इसके अलावा नाथन एलिस ने 39 रन, टिम डेविड 25 रन और मेथ्यू वेड ने 25 रनों का योगदान दिया। ये ही कारण रहा कि टीम ऑस्ट्रेलिया 20 ओवर्स में 7 विकेट के नुकसान पर 222 रन बना सकी। कुल मिलाकर इस मैच में ऑस्ट्रेलिया को 35 रनों के अंतर से हार का सामना करना पड़ा।

ये भी पढ़ें: टी20 विश्व कप में अब तक कैसा रहा है भारत और पाकिस्तान का सफर

Share.

साल 2020 से स्पोर्ट्स पत्रकारिता में एक सिपाही के तौर पर कार्यरत हूं। प्रत्येक खेल में उसके सभी पहलुओं के धागे खोलकर आपके सामने रखने की कोशिश करूंगा। विराट व रोहित का बल्ला धोखा दे सकता है, लेकिन आपको यहां खबरों की विश्वसनियता पर कभी धोखा नहीं मिलेगा। बचपन से ही क्रिकेट के साथ-साथ अन्य खेलों में खास दिलचस्पी होने के कारण इसके बारे में लिखना बेहद पसंद है।

Leave A Reply

Exit mobile version