टी20 वर्ल्ड कप 2024 को होने में अब कुछ ही दिनों का वक्त बचा है। इससे पहले कुछ टीमों के बीच वार्म अप मैच खेले जा रहे हैं। इस दौरान ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच वार्म अप मैच खेला गया। इस मैच में वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को 35 रनों से शिकस्त दे दी। इस मैच में वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। वेस्टइंडीज की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 257 रनों का विशाल स्कोर बनाया। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम केवल 222 रन ही बना सकी। टी20 वर्ल्ड कप से पहले ये ऑस्ट्रेलिया की एक बहुत बड़ी हार थी।
पूरन और पॉवेल ने खेली दमदार पारी
इस मैच में वेस्टइंडीज की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 257 रन बनाए। वेस्टइंडीज की तरफ से निकोलस पूरन और रोवमैन पॉवेल ने शानदार पारी खेली। इन दोनों बल्लेबाजों की वजह से ही वेस्टइंडीज की टीम इतना बड़ा स्कोर खड़ा करने में कामयाब हुई। एक तरफ निकोलस पूरन ने 25 गेंदों में 75 रन की पारी खेली तो दूसरी तरफ रोवनमैन पॉवेल ने 52 रनों का अहम योगदान दिया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एडम जाम्पा ने सबसे ज्यादा दो विकेट अपने नाम किए।
ऑस्ट्रेलिया की टीम के ज्यादातर बल्लेबाज फ्लॉप दिखे, लेकिन जोस इंग्लिश ने 55 रन जरूर बनाए। इसके अलावा नाथन एलिस ने 39 रन, टिम डेविड 25 रन और मेथ्यू वेड ने 25 रनों का योगदान दिया। ये ही कारण रहा कि टीम ऑस्ट्रेलिया 20 ओवर्स में 7 विकेट के नुकसान पर 222 रन बना सकी। कुल मिलाकर इस मैच में ऑस्ट्रेलिया को 35 रनों के अंतर से हार का सामना करना पड़ा।
ये भी पढ़ें: टी20 विश्व कप में अब तक कैसा रहा है भारत और पाकिस्तान का सफर