BAN VS WI: पहले टी-20 मैच में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश क्रिकेट टीम को 16 रन से हरा दिया है। इसके चलते हुए कैरेबियाई टीम ने अब सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। इन दोनों टीमों के बीच यह मैच चटगांव में खेला गया था। वहीं इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए कैरेबियाई टीम ने अपने निर्धारित 20 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 165 रन का स्कोर खड़ा किया था। इसके बाद इन रनों के जवाब में बांग्लादेशी की पूरी टीम केवल 149 रन ही बना पाई।
वेस्टइंडीज ने जीता पहला टी 20 मैच :-
इस मैच में कैरेबियाई टीम की तरफ से बल्लेबाज एलिक एथानेज (34) और ब्रैंडन किंग (33) ने अपनी टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई थी। इसके बाद टीम के कप्तान शाई होप (46*) और रोवमैन पॉवेल (44*) ने शानदार पारियां खेलते हुए अपनी टीम को 150 रनों के पार पहुंचा दिया।

इसके बाद इन रनों के जवाब में मेजबान टीम ने अपने पावरप्ले में ही केवल 42 रन पर 4 विकेट गंवा दिए थे। मेजबान टीम की खराब शुरुआत के चलते हुए ही यह टीम इस लक्ष्य को नहीं हासिल कर पाई। इस टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 33 रन बल्लेबाज तंजीम हसन साकिब ने बनाए थे।
शाई होप और पॉवेल ने खेली शानदार पारियां :-
इस मैच में कैरेबियाई टीम के लिए नंबर-3 पर बल्लेबाजी के लिए आए होप ने 28 गेंदों में 1 चौके और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 46 रन बनाए थे। इसके अलावा उन्होंने अभी तक अपने टी 20 अंतरराष्ट्रीय करियर में कुल 52 मैच खेले हैं।

इनमें खेलते हुए उन्होंने 29.21 की बल्लेबाजी औसत के साथ 1,256 रन बनाए हैं। उनके अलावा पॉवेल ने भी इस मैच में 28 गेंदों में 1 चौके और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 44 रन की पारी खेली थी। वहीं इन दोनों बल्लेबाजों की जोड़ी ने इस मैच में चौथे विकेट के लिए 83 रन जोड़े थे।
होल्डर और जेडन सील्स की शानदार गेंदबाजी :-

कैरेबियाई टीम के अनुभवी ऑलराउंडर जेसन होल्डर ने अपने 4 ओवर के स्पेल में 7.75 की इकॉनमी रेट से 31 रन देकर 3 बल्लेबाजों को आउट किया था। जबकि अन्य कैरेबियाई गेंदबाज जेडन सील्स ने भी अपने 4 ओवर के कोटे में 32 रन देकर 3 विकेट लिए। इसके अलावा अन्य गेंदबाज अकील होसेन ने 22 रन देते हुए 2 विकेट लिए। जबकि अन्य गेंदबाज रोमारियो शेफर्ड ने भी 3.4 ओवर में 29 रन देकर 1 विकेट लिया।
बांग्लादेश के बल्लेबाजों ने किया निराश :-

इसके बाद नंबर-4 पर बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेशी बल्लेबाज तौहीद हृदॉय ने 25 गेंदों में 2 चौकों की मदद से 28 रन बनाए थे। जबकि इस टीम के लिए मध्यक्रम में बल्लेबाजी के लिए आए तंजीद हसन ने 27 गेंदों में 3 चौकों और 1 छक्के की मदद से 33 रन बनाए थे। इसके बाद निचले क्रम में बल्लेबाजी के लिए आए नसुम अहमद ने भी अपनी टीम के लिए 13 गेंदों में 20 रन का योगदान दिया था। उन्होंने इस मैच में 3 चौके और 1 छक्का लगाया था।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

