Abhishek Sharma’s L Celebration: वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए पांचवें टी20 मुकाबले में अभिषेक शर्मा ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से ना सिर्फ इंग्लैंड के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाईं, बल्कि एक खास जश्न के चलते भी सुर्खियां बटोरीं। उन्होंने 54 गेंदों में 135 रनों की विस्फोटक पारी खेली, जो भारतीय टी20 अंतरराष्ट्रीय इतिहास की सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी बन गई।
लेकिन जितना ध्यान उनकी बल्लेबाजी ने खींचा, उतनी ही चर्चा उनके अनोखे सेलिब्रेशन की भी हुई। अभिषेक ने अर्धशतक लगाने के बाद अपने दाएं हाथ से ‘L’ का इशारा किया, जो सीधे दर्शकों की ओर था।
Abhishek Sharma’s L Celebration: जानिए क्या है इसके पीछे की वजह

मैच के बाद BCCI.tv से बातचीत में अभिषेक शर्मा ने बताया, “जब भी मैं अर्धशतक बनाता हूं, तो इसी तरह जश्न मनाता हूं। मुझे यह पसंद है। यह (इशारा) ‘Love’ के लिए है।”
उनकी यह खुशी जल्द ही दोगुनी हो गई, जब उन्होंने अपना अर्धशतक शतक में तब्दील कर दिया। यह टी20 क्रिकेट इतिहास भारत के लिए दूसरा सबसे तेज शतक था, जो सिर्फ रोहित शर्मा (35 गेंद बनाम श्रीलंका, 2018) से पीछे था।
अपनी इस रिकॉर्डतोड़ पारी के बारे में बात करते हुए अभिषेक ने कहा, “इस सीरीज से पहले मैंने भारत में 30 से ज्यादा रन भी नहीं बनाए थे। मैं हमेशा सोचता था कि अगर मैं शतक बनाऊं तो कैसे जश्न मनाऊंगा, लेकिन जब वह पल आया, तो मेरा दिमाग खाली हो गया। यह सब सिर्फ भावनाएं थीं।”
सूर्या और गंभीर का मिला समर्थन

24 वर्षीय अभिषेक शर्मा की आक्रामक बल्लेबाजी के पीछे कप्तान सूर्यकुमार यादव और मुख्य कोच गौतम गंभीर का बड़ा योगदान रहा। उन्होंने कहा, “सूर्या पाजी और गौती (गौतम गंभीर) पाजी ने मुझे बहुत सपोर्ट किया। उन्हें खुद से ज्यादा मुझ पर भरोसा है। उन्होंने हमें कहा कि हमें आक्रामक खेल दिखाना है, जो मुझे पसंद है। आगे भी आप युवा खिलाड़ियों को इस तरह की पारियां खेलते देखेंगे, क्योंकि हमें पूरा समर्थन मिल रहा है।”
उनकी शानदार बल्लेबाजी के दम पर भारत ने इंग्लैंड के सामने 247/9 का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में इंग्लैंड की टीम सिर्फ 97 रनों पर सिमट गई और भारत ने 150 रनों की जबरदस्त जीत के साथ सीरीज 4-1 से अपने नाम कर ली।

इस ऐतिहासिक प्रदर्शन और यादगार जश्न के लिए अभिषेक शर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उनकी इस पारी ने फैंस को रोमांचित कर दिया और अब हर कोई उनसे भविष्य में ऐसे ही और धमाकेदार प्रदर्शन की उम्मीद कर रहा है।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरें पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।