भारतीय खिलाड़ियों के साथ-साथ अन्य देशों के खिलाड़ी भी अपनी जर्सी का नंबर खुद से पसंद करते हैं। इसमें BCCI और ICC का कोई निर्णय नहीं होता है। हर खिलाड़ी अपने अनुसार अपने जर्सी का नंबर चुनता है। इसके लिए इंटरनेशनल लेवल पर कोई भी दिशा निर्देश जारी नहीं किया किया गया है। आज के समय में क्रिकेट को फुटबॉल के बाद सबसे लोकप्रिय खेल माना जाता है ऐसा इसलिए है क्योंकि क्रिकेट दुनिया के ज्यादातर देशों में खेला जा रहा है। पुरुषों से लेकर महिलाएं तक इस खेल को खेलने में ज्यादा दिखा रही हैं। जब कोई खिलाड़ी अपना पहला मैच खेलने के लिए मैदान पर उतरता है तो सबसे पहले उसे एक कैप दिया जाता है। जिससे पता चलता है कि वह खिलाड़ी अपने देश से खेलने वाले कितने नंबर का खिलाड़ी बन चुका है। लेकिन क्या आपको ये पता है कि खिलाड़ियों के जर्सी पर नम्बर कैसे और किसके द्वारा लिखे जाते हैं? तो आइये जानते हैं आज के इस लेख के माध्यम से हम इसी से जुड़ी हुई कुछ रोचक और महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में बात करने जा रहे हैं।
जर्सी के पीछे नाम और नंबर
आप लोगों ने अक्सर देखा होगा कि खिलाड़ियों के जर्सी के पीछे उनका नंबर और नाम जरूर लिखा होता है। ऐसा इसलिए होता है कि जब खिलाड़ी मैदान पर खेल रहे होते हैं तो दर्शको को नाम और नंबर से पता चल जाता है कि मैदान में कौन सा खिलाड़ी खेल रहा है। इस जर्सी पर नंबर को जारी करने में BCCI और ICC का कोई भी हाथ नहीं है। दरअसल, आपको जानकर हैरानी होगी कि भारत के खिलाड़ियों के साथ-साथ अन्य देशों के खिलाड़ी भी खुद ही अपना नंबर चुनते हैं।
सचिन तेंदुलकर
एक इंटरव्यू के दौरान सचिन तेंदुलकर ने कहा था कि उनके सरनेम पर 10 आता है और यह नंबर उनके लिए बहुत ही लक्की रहा है इसलिए उन्होंने 10 नंबर की जर्सी को चुना और उन्होंने संन्यास से पहले कहा था की अब दूसरा सचिन नहीं आएगा इसलिए इस नंबर की जर्सी को भी रिटायर्ड कर देंगे। आपको बता दें कि भारत में 10 नंबर की जर्सी पहने हुए कोई भी नहीं दिखेगा। एक बार शार्दुल ठाकुर ने इस नंबर की जर्सी पहने हुए नजर आये थे लेकिन बाद में उन्होंने इस नंबर की जर्सी को पहनना छोड़ दिया। आपको जानकारी के लिए बता दें कि भारत के अलावा दूसरे देश के खिलाड़ी इस नंबर की जर्सी पहन सकते हैं जैसे की पाकिस्तान के खिलाड़ी शाहिद आफरीदी 10 नंबर की जर्सी पहनते है।
विराट कोहली
विराट कोहली का जर्सी नंबर 18 है। उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि ये मेरे लिए बहुत ही लक्की साबित हुआ है इसलिए मैंने इस नंबर की जर्सी को अपने लिए चुना। उन्होंने बताया की उनके पिता जी का निधन 18 दिसंबर 2006 को हुआ था और एक मैच के खत्म होने के बाद इंटरव्यू में उन्होंने कहा था की जब भी वो इस नंबर की जर्सी पहनकर खेलते हैं तो मानो उनके पिता जी उनके आसा पास रहते दिखाई पड़ते हैं।
महेंद्र सिंह धोनी
कैप्टन कूल के नाम से फेमस इस खिलाड़ी का जर्सी नंबर 7 है। धोनी का जन्म 7 जुलाई को हुआ था और उनको फुटबॉल बहुत पसंद है और उनके पसंदीदा खिलाड़ी रोनाल्डो हैं जिनके टी – शर्ट का नंबर भी 7 है इसलिए धोनी को ये नम्बर बेहद पसंद हैं और इस नंबर को वो अपना भाग्यशाली नंबर भी मानते हैं।
राहुल द्रविड़
राहुल द्रविड़ अपने करियर के शुरूआती दिनों में 5 नंबर की जर्सी पहनते थे लेकिन शादी के बाद उन्होंने यह नंबर बदल कर अपने जर्सी का नंबर 19 रख लिया था, क्योंकि उनका मानना है कि उनकी धर्मपत्नी उनके लिए बहुत भाग्यशाली हैं। उनकी पत्नी का जन्मदिन की तारीख भी 19 है। ये नंबर से उनको खेलते समय काफी अच्छा फील होता था इसलिए उन्होंने अपने जर्सी का नंबर 19 रखा था।
हार्दिक पांड्या
टीम इंडिया के आलराउंडर खिलाड़ी पंड्या का टी-शर्ट नंबर 228 है। दरअसल, हार्दिक पांड्या बडोदरा की तरफ से अंडर 16 का मैच खेल रहे थे इस मैच में उन्होंने 228 रन बनाकर अपनी टीम को बड़ी जीत दिलाई थी। तभी से हार्दिक के पास 228 नंबर की टी-शर्ट है।
अतः ऊपर दिए गए तथ्यों के आधार पर यह कहा जा सकता है कि भारतीय टीम के खिलाडियों द्वारा जिस नम्बर की टी-शर्ट पहनी जाती है वह उनके खुद के द्वारा चुनी जाती है। इसके साथ ही यह बताना भी जरूरी है कि खिलाड़ी अपनी टी शर्ट पर कौन सा नाम लिखवाना चाहता है इसका निर्णय भी खिलाड़ी ही करता है।
ये भी पढ़ें: Team India के नए हेड कोच के लिए इन दो विदेशी दिग्गज खिलाड़ियों का नाम आया सामने