AUS vs ENG: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच खेली जा रही एशेज सीरीज 2025 इस समय काफी रोमांचक अंदाज में आगे बढ़ रही है। क्यूंकि इस ऐतिहासिक सीरीज के पहले दोनों मैचों को स्टीव स्मिथ की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम ने जीत लिया है। इसके चलते हुए अब सभी क्रिकेट फैंस को तीसरे मैच का बड़ी बेसब्री से इंतजार है।
इसके अलावा अगर इस तीसरे मैच में भी ऑस्ट्रेलिया की टीम जीत दर्ज करने में सफल हो गई तो फिर वह इस सीरीज में अजेय बढ़त हासिल कर लेगी। जबकि दूसरी तरफ अगर इस मैच को इंग्लैंड की टीम जीत जाती है तो वह इस ऐतिहासिक सीरीज में वापसी कर लेगी। इस बीच आइए आपको तीसरे मैच से जुड़ी अहम जानकारियों के बारे में बताते हैं।
किस तारीख से शुरू होगा तीसरा टेस्ट :-

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीम के बीच एशेज सीरीज 2025-26 का तीसरा मुकाबला आगामी 17 दिसंबर से 21 दिसंबर तक खेला जाएगा। वहीं इन दोनों टीमों के बीच यह मैच एडिलेड ओवल के मैदान पर खेला जाएगा।
कितने बजे से शुरू होगा तीसरा टेस्ट मैच :-
JUST IN: Mixed news for Aussies with latest update on Pat Cummins and Josh Hazlewood #Asheshttps://t.co/81bMqEorTB
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 9, 2025
इसके अलावा अब यह बात भी जान लेते हैं कि ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले सभी मुकाबलों की टाइमिंग में अंतर देखने को मिलता है। इसके चलते हुए अब एडिलेड ओवल में खेला जाने वाला यह तीसरा टेस्ट मैच लोकल टाइम के हिसाब से 10.30 बजे से शुरू होगा। जबकि भारतीय समयानुसार यह मैच 5.30 बजे से शुरू होगा।
जानिए आप कहां देख सकेंगे लाइव मैच :-

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीम के बीच तीसरे टेस्ट मैच का लाइव टेलीकास्ट आप सभी स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकेंगे। इसके अलावा भारत में इसकी लाइव स्ट्रीमिंग जियो हॉट स्टार ऐप पर आएगी। तभी तो अब इसके लिए सभी क्रिकेट फैंस को बस अपने फोन में जियो हॉटस्टार ऐप को डाउनलोड करना होगा।
इंग्लैंड के लिए करो या मरो वाला है यह तीसरा मैच :-
इस बार एशेज सीरीज ऑस्ट्रेलिया की धरती पर खेली जा रही है। इसके चलते हुए इस बार ऑस्ट्रेलिया के साथ खेली जा रही एशेज सीरीज के शुरुआती 2 मैचों में इंग्लैंड की टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा है। इसके चलते हुए वह इस सीरीज में अभी 0-2 से पिछड़ रही है।

लेकिन अब एडिलेड ओवल में खेला जाने वाला तीसरा टेस्ट मैच इंग्लिश टीम के लिए करो या मरो की स्थिति में खेला जाने वाला है। वहीं इस मैच में अगर इंग्लैंड क्रिकेट टीम जीत नहीं दर्ज कर पाती है तो वह इस सीरीज को हार बैठेगी।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

