Test cricket: क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट को हम टेस्ट क्रिकेट के नाम से जानते हैं। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कप्तान पैट कमिंस ने एशेज सीरीज 2025-26 में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ खेलते हुए तीसरे मैच के दौरान एक अहम उपलब्धि हासिल कर ली है। वहीं इस एडिलेड टेस्ट के दौरान कप्तान के रूप में उन्होंने अपने 150 विकेट पूरे कर लिए हैं। इसके अलावा वह अब टेस्ट फॉर्मेट में कप्तान के तौर पर 150 या अधिक विकेट लेने वाले सिर्फ दूसरे गेंदबाज भी बन गए हैं। आइए टेस्ट इतिहास में सर्वाधिक विकेट लेने वाले कप्तानों के बारे में भी एक बार जान लेते हैं।
1. इमरान खान : 187 विकेट :-
इस सूची में पहले पायदान पर पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान इमरान खान का नाम आता है। इस दौरान उन्होंने 48 टेस्ट मैच में पाकिस्तान टीम की कप्तानी की थी। इसमें खेलते हुए उन्होंने 20.27 की शानदार गेंदबाजी औसत के साथ 187 विकेट लिए थे।

वहीं इस दौरान खेलते हुए उन्होंने 12 पारियों में 5 विकेट हॉल भी लिए थे। इसके अलावा उन्होंने अपने पूरे टेस्ट करियर में कुल 88 टेस्ट खेले थे। इन मैचों में खेलते हुए उन्होंने 22.81 की शानदार गेंदबाजी औसत के साथ 362 विकेट लिए थे। जबकि इस बीच उन्होंने 23 पारियों में 5 विकेट हॉल भी लिए थे।
2. पैट कमिंस : 151* विकेट :-
इस सूची में अब दूसरे पायदान पर ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कप्तान पैट कमिंस का नाम आ गया है। क्यूंकि उन्होंने कप्तान के तौर पर कुल 38 मैच खेले हैं। इन मैचों में खेलते हुए उन्होंने इनकी 69 पारियों में लगभग 22 की शानदार गेंदबाजी औसत के साथ 150 से अधिक विकेट लिए हैं। जबकि इस दौरान उन्होंने 9 पारियों में 5 विकेट हॉल भी लिए हैं।

इसके अलावा वह ऑस्ट्रेलिया की तरफ से बतौर कप्तान सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बन गए हैं। इस मौजूदा समय में वह अपने टेस्ट करियर में 300 से ज्यादा विकेट ले चुके हैं। जबकि इस समय वह ऑस्ट्रेलिया की तरफ से छठे सर्वाधिक विकेट वाले गेंदबाज भी हैं।
3. रिची बेनो : 138 विकेट :-
इस सूची में तीसरे पायदान पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिची बेनो का नाम आता है। इसके अलावा वही कप्तान के तौर पर 100 विकेट लेने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज बने थे। उस समय उन्होंने कुल 28 टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी की थी।

इन मैचों में खेलते हुए उन्होंने 25.79 की शानदार गेंदबाजी औसत के साथ 138 विकेट लिए थे। इस दौरान उन्होंने 9 पारियों में 5 विकेट हॉल भी लिए थे। इसके अलावा उन्होंने अपने पूरे टेस्ट करियर में कुल 63 मैच खेले थे। इन मैचों में खेलते हुए उन्होंने 27.03 की अच्छी गेंदबाजी औसत से 248 विकेट लिए थे।
4. गैरी सोबर्स : 117 विकेट :-
इस सूची में चौथे पायदान पर वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी गैरी सोबर्स का नाम आता है। क्यूंकि उन्होंने भी कुल 39 टेस्ट में कैरेबियाई टीम की कप्तानी की थी। तब इन मैचों में खेलते हुए उन्होंने 34.00 की गेंदबाजी औसत के साथ 117 विकेट लिए थे। वहीं इस बीच उन्होंने 3 पारियों में 5 विकेट हॉल भी लिए थे।

जबकि उस दौरान उनका पारी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 73 रन देते हुए 6 विकेट लेना रहा था। इसके अलावा इस पूर्व कैरेबियाई ऑलराउंडर ने कुल 93 टेस्ट खेले थे। तब इन मैचों में खेलते हुए उन्होंने 34.03 की गेंदबाजी औसत के साथ 235 विकेट लिए थे। जबकि इस दौरान उनके बल्ले से भी टेस्ट फॉर्मेट में कुल 8,032 रन आए थे।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

