ODI Cricket: वनडे क्रिकेट को हम सभी सीमित ओवर के क्रिकेट के नाम से भी जानते हैं। इस फॉर्मेट में घरेलू सरजमीं पर न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलते हुए भारतीय बल्लेबाजों ने कई यादगार और बड़ी पारियां खेली हैं। क्यूंकि अपनी घरेलु परिस्थितियों का पूरा फायदा उठाते हुए इन भारतीय बल्लेबाजों ने कीवी गेंदबाजों पर पूरी तरह अपना दबदबा बनाया और दर्शकों को रोमांचित किया है। तब अपने बड़े स्कोर और मैच जिताऊ पारियों के दम पर इन बल्लेबाजों ने भारत को कई अहम जीत भी दिलाई थी। आइए अब ऐसे में कीवी टीम के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर सबसे बड़ी पारी खेलने वाले भारतीय बल्लेबाजों पर भी एक नजर डाल लेते हैं।
1. शुभमन गिल : 208 रन :-
इस सूची में पहले स्थान पर भारतीय टीम के मौजूदा वनडे कप्तान शुभमन गिल का नाम आता है। वहीं इस स्टार भारतीय बल्लेबाज ने साल 2023 में न्यूजीलैंड के खिलाफ हैदराबाद के मैदान पर खेलते हुए 208 रन की मैराथन पारी खेली थी।

इसके अलावा वह एकमात्र ऐसे बल्लेबाज भी हैं जिन्होंने दोनों टीमों के बीच वनडे मैच में दोहरा शतक लगाया है। तब उनकी यह पारी 149 गेंदों पर आई थी। उन्होंने अपनी इस पारी में 19 चौके और 9 छक्के भी लगाए थे। इस मैच में उनकी बल्लेबाजी स्ट्राइक रेट 139.59 की थी। इसके चलते हुए भारतीय टीम इस मैच को 12 रनों से जीती थी।
2. सचिन तेंदुलकर : 186* रन :-
इस सूची में दूसरे स्थान पर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का नाम आता है। वहीं इस टीम के खिलाफ उन्होंने साल 1999 में हैदराबाद में नाबाद रहते हुए 186 रन की शानदार पारी खेली थी। तब उनकी यह पारी केवल 150 गेंदों पर आई थी। वहीं उनकी इस पारी में हमें 20 चौके और 3 छक्के भी देखने को मिले थे।

इस मैच में उनकी स्ट्राइक रेट 124 की रही थी। इस मैच में पहले खेलते हुए भारतीय टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 376 रन का स्कोर बनाया था। इसके बाद इन रनों के जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 202 रन पर ऑलआउट हो गई थी। इस मैच में भारतीय टीम को 174 रन से जीत मिली थी।
3. विराट कोहली : 154* रन :-
इस सूची में तीसरे स्थान पर भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का नाम आता है। इसके अलावा उन्होंने कीवी टीम के खिलाफ साल 2016 में मोहाली के मैदान पर नाबाद रहते हुए 154 रन की पारी खेली थी। तब उनकी यह पारी केवल 134 गेंदों पर आई थी।

वहीं इस पारी में उनके बल्ले से 16 चौके और 1 छक्का भी आया था। इस मैच में उनकी बल्लेबाजी स्ट्राइक रेट 114.92 की रही थी। वहीं इस मैच में भारतीय टीम 286 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी थी। तब इस मैच में टीम इंडिया को 7 विकेट से जीत मिली थी।
4. राहुल द्रविड़ और सौरव गांगुली : 153 रन :-
इस सूची में चौथे स्थान पर भारतीय टीम के दो पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ का नाम आता है। क्यूंकि इन दोनों ही पूर्व दिग्गज भारतीय बल्लेबाजों ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अपनी घरेलु सरजमीं पर 153 रन की पारियां खेली हैं।

इसके अलावा गांगुली ने ग्वालियर के मैदान पर यह शानदार पारी खेली थी। जबकि राहुल द्रविड़ ने हैदराबाद में यह पारी खेली थी। इसके अलावा गांगुली की यह पारी 150 गेंदों पर आई थी। तब उनके बल्ले से 18 चौके और 3 छक्के भी आए थे। जबकि द्रविड़ ने अपनी इस पारी में 15 चौके और 2 छक्के लगाए थे।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

