Test cricket: दुनिया में कई बल्लेबाजों ने टेस्ट क्रिकेट में अपना लोहा मनवाया है। क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में टेस्ट क्रिकेट सबसे कठिन माना जाता है। इसके अलावा 5 दिन तक खेले जाने वाले इस क्रिकेट के खेल में बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों के सामने कई बड़ी चुनौती होती हैं। जबकि इस फॉर्मेट में खेलते हुए कुछ ही खिलाड़ियों ने अपना नाम बनाया है। वहीं आज हम उन टॉप-5 गेंदबाजों के बारे में बताने वाले हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा गेंद फेंकी हैं।
1. मुथैया मुरलीधरन :-

टेस्ट में सबसे ज्यादा गेंद फेंकने के मामले में श्रीलंका के दिग्गज स्पिनर मुथैया मुरलीधरन का नाम पहले पायदान पर आता है। क्यूंकि उन्होंने अपने करियर में कुल 133 टेस्ट मैचों की 230 पारियों में गेंदबाजी करते हुए कुल 44039 गेंद फेंकी हैं। वहीं यह अभी तक एक रिकॉर्ड बना हुआ है। इसके अलावा मुरलीधरन टेस्ट में 800 विकेट लेने वाले दुनिया के एकमात्र गेंदबाज भी हैं।
2. अनिल कुंबले :-

इस मामले में दूसरे स्थान पर पूर्व भारतीय दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले का नाम आता है। इस फॉर्मेट में उन्होंने 132 टेस्ट मैचों की 236 पारियों में गेंदबाजी करते हुए कुल 40850 गेंद डाली हैं। जबकि इस फॉर्मेट में उनके नाम 619 विकेट भी दर्ज हैं।
3. शेन वॉर्न :-

इस मामले में तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज लेग स्पिन गेंदबाज शेन वॉर्न का नाम आता है। उन्होंने कुल 145 टेस्ट मैचों की 273 पारियों में गेंदबाजी करते हुए कुल 40705 गेंद फेंकी थी। वहीं इस फॉर्मेट में उनके नाम पर 708 विकेट भी दर्ज हैं।
4. जेम्स एंडरसन :-

इस मामले में चौथे पायदान पर इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन का नाम आता है। इस दौरान उन्होंने 188 टेस्ट मैचों की 350 पारियों में गेंदबाजी करते हुए कुल 40037 गेंद डाली थी। जबकि इस दौरान उन्होंने टेस्ट में कुल 704 विकेट भी लिए थे।
5. नाथन लियोन :-

इस सूचि में पांचवें पायदान पर ऑस्ट्रेलिया के स्टार स्पिनर नाथन लियोन का नाम आता है। इसके अलावा वह अभी भी क्रिकेट खेल रहे हैं। उन्होंने अभी तक 138 टेस्ट मैचों की 256 पारियों में गेंदबाजी करते हुए कुल 34339 गेंद फेंकी हैं। जबकि इस फॉर्मेट में उन्होंने कुल 554 विकेट लिए हैं।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।