Sunday, August 3

Test cricket: क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट को टेस्ट क्रिकेट कहा जाता है। इसके अलावा इस फॉर्मेट में तिहरा शतक लगाना हर बल्लेबाज का सपना होता है। लेकिन जब कोई खिलाड़ी कम उम्र में यह कारनामा कर दे तो वह क्रिकेट के इतिहास में भी खास दर्जा प्राप्त कर लेता है। इस बीच कुछ गिने-चुने बल्लेबाज ही ऐसे हैं जिन्होंने बेहद कम उम्र में 300 रनों के आंकड़े को छुआ है। इसके अलावा उनकी तकनीक, संयम और साहस ने उनको क्रिकेट जगत में अलग पहचान दिलाई है। चलिए ऐसे में टेस्ट के इतिहास में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले युवा बल्लेबाजों पर एक नजर भी डाल लेते हैं।

1. गैरी सोबर्स :-

इस मामले में पहले स्थान पर वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी गैरी सोबर्स का नाम आता है। क्यूंकि उन्होंने केवल 21 साल और 21 दिन की उम्र में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ साल 1958 में नाबाद रहते हुए 365 रनों की शानदार पारी खेली थी।

Gary Sobers

इस मैच में गैरी सोबर्स ने 614 गेंदों का सामना किया था। इसके अलावा उन्होंने अपनी इस पारी में 38 चौके भी लगाए थे। तब इस मैच में पाकिस्तान की टीम के 328 रन के जवाब में वेस्टइंडीज की टीम ने 790/3 का स्कोर खड़ा किया था। वहीं इस मैच को वेस्टइंडीज ने पारी और 174 रनों से जीत लिया था।

2. डॉन ब्रैडमैन :-

इस सूचि में दूसरे पायदान पर ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व महान खिलाड़ी डॉन ब्रैडमैन का नाम आता है। क्यूंकि उन्होंने भी 21 सााल और 213 दिन की उम्र में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ साल 1930 में तिहरा शतक लगा दिया था।

image source vis getty images

इस पारी में उन्होंने 448 गेंदों का सामना करते हुए 334 रन बनाए थे। तब उनकी इस पारी में 46 चौके भी आए थे। वहीं इस मैच में उनकी स्ट्राइक रेट 74.55 की रही थी। इसके बाद उनकी इस शानदार पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 566 रन बनाए थे। उस समय यह मैच ड्रा पर समाप्त हुआ था।

3. लियोनार्ड हटन :-

इस मामले में तीसरे स्थान पर इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी लियोनार्ड हटन का आता है। उन्होंने साल 1938 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 364 रन की शानदार पारी खेली थी। वहीं उस समय उनकी यह पारी केवल 22 साल और 58 दिन मकई उम्र में ही आई थी।

Leonard Hutton

तब उन्होंने इस पारी में 847 गेंदों का सामना किया था। जबकि इस पारी में उनके बल्ले से 35 चौके भी आए थे। उस समय इंग्लैंड की टीम ने अपनी पहली पारी में 903/7 के स्कोर पर घोषित की थी। इसके अलावा उस मैच को इंग्लैंड ने पारी और 579 रनों से जीत लिया था।

4. हनीफ मोहम्मद :-

इस सूचि में चौथे पायदान पर पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बल्लेबाज हनीफ मोहम्मद का नाम आता है। क्यूंकि उन्होंने 23 साल और 27 दिन की उम्र में वेस्टइंडीज के खिलाफ 337 रन की पारी खेली थी। उनकी यह शानदार पारी साल 1958 में आई थी।

Hanif Mohammad

इस मैच में वेस्टइंडीज टीम के 579 रन के जवाब में पाकिस्तान की पहली पारी 106 रन पर ही समाप्त हो गई थी। इसके बाद फिर पाकिस्तान की दूसरी पारी हनीफ ने इस शानदार पारी को खेला था। तब उनकी इस पारी में 24 चौके भी आए थे। इसके बाद यह मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ था।

स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्रामऔर ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

Share.

Sports Content Writer लाखन सैनी (Lakhan Saini) एक स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में लिखने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की ख़बरें लिखने में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version