Sunday, August 3

Test cricket: इंग्लैंड और भारत के बीच इस समय 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इंटरनेशनल क्रिकेट में कप्तानी का प्रभाव भी खिलाड़ी पर बहुत ज्यादा डालती है। इसके चलते हुए कुछ खिलाड़ी तो इसके दबाव में बिखर जाते हैं और उन्हें कप्तानी करना रास नहीं आती है। जबकि इस बीच कुछ खिलाड़ी अतिरिक्त जिम्मेदारी मिलने पर पहले से ज्यादा शानदार प्रदर्शन करने लग जाते हैं। तभी तो भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल ने भी अपनी कप्तानी की डेब्यू सीरीज में इंग्लैंड की टीम के खिलाफ बल्लेबाजी में कमाल कर दिया है। इस दौरान आइए टेस्ट क्रिकेट इतिहास में कप्तानी में डेब्यू करते हुए सीरीज में सर्वाधिक शतक लगाने वाले खिलाड़ियों पर भी एक नजर डाल लेते हैं।

1. शुभमन गिल :-

टेस्ट क्रिकेट इतिहास में अपनी कप्तानी में डेब्यू करते हुए सीरीज में सर्वाधिक शतक लगाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में पहले पायदान पर भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल आ गए हैं। क्यूंकि उन्होंने इस जारी एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 में 700 से अधिक रन बना लिए हैं। इस बीच कप्तानी करते हुए उनकी बल्लेबाजी पहले से ज्यादा बेहतर हो गई है।

Shubman Gill

तभी तो उन्होंने इंग्लैंड दौरे पर निरंतर रन बनाने में सफलता हासिल की है। इस बीच उन्होंने केवल लॉर्ड्स टेस्ट में रन नहीं बनाए थे। इसके अलावा उन्होंने हेडिंग्ले, एजबेस्टन और मैनचेस्टर टेस्ट में शानदार शतक लगाए थे। वहीं इस दौरान उन्होंने एजबेस्टन टेस्ट मैच में 269 और 161 रन की पारियां खेलते हुए जीत में काफी अहम भूमिका निभाई थी।

2. गिल ने हासिल की थी खास उपलब्धि :-

Shubman Gill

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान शुभमन गिल अब किसी एक टेस्ट सीरीज में 700 से अधिक रन बनाने वाले सिर्फ दूसरे भारतीय कप्तान बने हैं। इस मामले में उनसे पहले सुनील गावस्कर (732 रन बनाम वेस्टइंडीज) ही ऐसा कर चुके हैं।

3. विराट कोहली :-

टेस्ट क्रिकेट में बतौर कप्तान अपनी पहली टेस्ट सीरीज में 3 शतक लगाने वाले पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली हैं। क्यूंकि उन्होंने साल 2014-15 में ऑस्ट्रेलिया में खेली गई सीरीज में टेस्ट कप्तानी में अपना पदार्पण किया था।

Virat Kohli/Getty Images

उस टेस्ट मैच में उन्होंने 2 शतक (115 और 141) लगाए थे। इसके बाद उस सीरीज में कप्तान के रूप में उनका दूसरा शतक सिडनी टेस्ट की दूसरी पारी में (147) आया था। वहीं उन्होंने उस टेस्ट सीरीज में कुल 4 शतक लगाए थे। लेकिन एक शतक उन्होंने धोनी की कप्तानी में लगाया था।

4. इन ऑस्ट्रेलियाई कप्तानों ने डेब्यू सीरीज में लगाए 3 हैं शतक :-

इस बीच केवल 4 अन्य ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने कप्तानी करते हुए अपनी पहली टेस्ट सीरीज में 3 शतक लगाए थे। साल 1936-37 में डॉन ब्रैडमैन ने इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में 3 शतक लगाए थे। वहीं इससे पहले साल 1920-21 में वारविक आर्मस्ट्रांग ने भी अपनी घरेलू एशेज सीरीज में 3 ही टेस्ट शतक लगाए थे।

image source vis getty images

इसके बाद फिर साल 1975-76 में ग्रेग चैपल ने भी वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली घरेलु टेस्ट्स सीरीज में यह उपलब्धि हासिल की थी। इसके बाद साल 2014-15 में भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने कप्तानी करते हुए 3 ही शतक लगाए थे।

स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्रामऔर ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

Share.

Sports Content Writer लाखन सैनी (Lakhan Saini) एक स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में लिखने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की ख़बरें लिखने में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version