T20 cricket: क्रिकेट का सबसे छोटा फॉर्मेट टी-20 क्रिकेट होता है। तभी तो टी-20 क्रिकेट की रैंकिंग में नंबर-1 पायदान पर पहुंचना किसी भी खिलाड़ी के करियर की सबसे बड़ी उपलब्धियों में से एक है। वहीं इस मुकाम तक पहुंचने के लिए उसको निरंतरता और शानदार प्रदर्शन करना होता है। क्यूंकि इस मुकाम तक पहुंचना न सिर्फ निरंतरता और प्रदर्शन का प्रतीक है, बल्कि यह दर्शाता है कि खिलाड़ी ने हर परिस्थिति में खुद को अच्छा साबित किया है। इसके अलावा भारत की तरफ से इस पायदान पर बहुत कम ही बल्लेबाज पहुंच पाए हैं। आइए ऐसे में ICC टी20 रैंकिंग में पहले पायदान पर पहुंचने वाले भारतीय खिलाड़ियों पर भी एक नजर डाल लेते हैं।
1. विराट कोहली :-
ICC टी20 रैंकिंग में पहले पायदान पर पहुंचने वाले भारतीय खिलाड़ियों की सूचि में पहले पायदान पर दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली आते हैं। कोहली साल 2014 में पहली बार क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट टी20 में नंबर-1 बल्लेबाज बने थे। उस समय उनके टी20 करियर की सबसे शानदार रैंकिंग 909 अंक थी।
इसके अलावा उन्होंने भारत के लिए कुल 125 टी20 मैच खेले थे। इस मैचों में खेलते हुए उन्होंने इनकी 117 पारियों में 48.69 की शानदार बल्लेबाजी औसत और 137.04 की स्ट्राइक रेट से कुल 4,188 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 38 अर्धशतक भी आए थे। जबकि इस फॉर्मेट में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद रहते हुए 122 रन का रहा है।
2. सूर्यकुमार यादव :-
इस मामले में दूसरे पायदान पर भारत के मौजूदा कप्तान सूर्यकुमार यादव का नाम आता है। इसके चलते हुए उन्होंने इस फॉर्मेट में पहली बार साल 2022 में शीर्ष स्थान हासिल किया था। उस समय उनके करियर की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग 912 रही है। वहीं यह रेटिंग काफी प्रभावशाली मानी जाती है।
इसके बाद साल 2023 में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ शानदार प्रदर्शन के बाद उन्होंने यह फिर से हासिल की थी। इस भारतीय कप्तान ने अभी तक भारत के लिए 83 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। इन मैचों में खेलते हुए उन्होंने इनकी 79 पारियों में 38.20 की बल्लेबाजी औसत के साथ 2,598 रन बनाए हैं।
3. अभिषेक शर्मा :-
इसके बाद अब इस सूचि में तीसरे पायदान पर अभिषेक शर्मा आ गए हैं। इस बीच उन्होंने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड को पीछे छोड़ते हुए शीर्ष स्थान हासिल किया है। जबकि ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज अब 814 रेटिंग अंक के साथ दूसरे पायदान पर खिसक गए हैं। इसके चलते हुए अब अभिषेक के 829 रेटिंग अंक हो गए हैं।
इसके अलावा उन्होंने अभी तक भारत के लिए 17 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। इन मैचों में खेलते हुए उन्होंने इनकी 16 पारियों में 33.43 की बल्लेबाजी औसत के साथ 535 रन बनाए हैं। वहीं इस दौरान हमें उनके बल्ले से 2 शतक और 2 अर्धशतक भी देखने को मिले हैं। इसके अलावा इस बीच उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 132 रन का रहा है।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।