WI vs PNG, T20 world cup 2024: टी 20 विश्व कप का दूसरा मुकाबला वेस्टइंडीज और पापुआ न्यू गिनी के बीच खेला गया। इस मुकाबले को जीतकर वेस्टइंडीज की टीम ने विश्व कप में अपनी पहली जीत दर्ज की। इस मुकाबले को वेस्टइंडीज की टीम ने 5 विकेट से जीता। इस मुकाबले में वेस्टइंडीज की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। और पापुआ न्यू गिनी को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता मिला।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी पापुआ न्यू गिनी ने अपनी पारी के 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 136 रन बनाए। इस मुकाबले में वेस्टइंडीज की टीम को 137 रनों का लक्ष्य मिला। इस आसान से लक्ष्य को वेस्टइंडीज की टीम ने केवल 19 ओवर में ही 5 विकेट खोकर प्राप्त कर लिया। इस मुकाबले में वेस्टइंडीज की शुरुआत भी काफी खराब रही।
इस मुकाबले में वेस्टइंडीज के लिए सबसे ज्यादा रन रोस्टन चेज के बल्ले से निकले। रोस्टन चेज ने इस मुकाबले में 42 रनों की नाबाद पारी खेली और अपनी टीम को जीत दिलाई। इस मुकाबले में वेस्टइंडीज के बल्लेबाज ब्रैंडन किंग ने भी 34 रनों की पारी खेली। निकोलस पूरन ने भी इस मैच में 27 रनों का योगदान दिया। इस मुकाबले में पापुआ न्यू गिनी के लिए सबसे ज्यादा विकेट कप्तान असद वाला ने लिए।
इस मुकाबले में असद वाला ने वेस्टइंडीज के 2 बल्लेबाजों को आउट करके पवेलियन को भेजा। इसके अलावा इस मैच में एली नाओ, चाड सोपर और जॉन करिको ने भी एक – एक विकेट लिया। वहीं जब इस आसान से लक्ष्य को वेस्टइंडीज की टीम बनाने के लिए उतरी तो उसकी शुरुआत भी काफी ख़राब रही। दूसरे ओवर में ही वेस्टइंडीज का पहला विकेट जॉनसन चार्ल्स के रूप में गिरा।
जॉनसन चार्ल्स ने इस बार टी20 वर्ल्ड कप में डेब्यू किया था। इस मुकाबले में चार्ल्स गोल्डन डक का शिकार बने। इसके बाद निकोलस पूरन भी बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में आउट हो गए। निकोलस पूरन ने इस मुकाबले में 27 रन बनाए। इसके बाद वेस्टइंडीज के बल्लेबाज ब्रैंडन किंग को पापुआ न्यू गिनी के कप्तान असद वाला ने केवल 34 रनों के निजी स्कोर पर आउट कर दिया।
वेस्टइंडीज के कप्तान रोवमैन पावेल भी केवल 15 रन बनाकर ही आउट हो गए। शेरफान रदरफोर्ड भी इस मुकाबले में केवल 2 रन बनाकर सस्ते में आउट हुए। अपनी बल्लेबाजी के 18 वें ओवर में वेस्टइंडीज की टीम ने 18 रन बनाए। वेस्टइंडीज के लिए 18 वां ओवर सबसे ज्यादा रनों वाला ओवर रहा। अपनी पारी के 19 वें ओवर में भी वेस्टइंडीज ने 13 रन बनाए। वेस्टइंडीज की टीम ने 19 वें ओवर में ही जीत हासिल कर ली।
पापुआ न्यू गिनी की पारी :- इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए पापुआ न्यू गिनी ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर कुल 136 रन बनाए। पापुआ न्यू गिनी के लिए सबसे ज्यादा रन सेसे बाउ के बल्ले से निकले। सेसे बाउ ने इस मैच में 43 गेंद पर 50 रन बनाए। इन 50 रनों की पारी में सेसे बाउ ने 6 चौके और 1 छक्का लगाया। पापुआ न्यू गिनी इस मुकाबले में ख़राब शुरुआत करने के बावजूद भी एक सम्मानजनक स्कोर खड़ा करने में सफल रही।
यह मुकाबला वेस्टइंडीज के मैदान पर खेला गया। इस मैच में स्पिन गेंदबाजों को काफी मदद मिल रही थी। स्पिनर को मदद मिलने के बाद भी यहां पर तेज गेंदबाजों को ज्यादा विकेट मिले। इस मुकाबले में वेस्टइंडीज के लिए अल्ज़ारी जोसेफ और आंद्रे रसेल ने लिए। अल्ज़ारी जोसेफ और आंद्रे रसेल ने पापुआ न्यू गिनी के दो – दो बल्लेबाजों को आउट किया।
ये भी पढ़ें: नीरज चोपड़ा ओलंपिक से पहले करेंगे 4 देशों में ट्रेनिंग