World Strangest Man of the Match Award: क्रिकेट के इतिहास में ऐसा कुछ शायद ही पहले कभी सुना या देखा होगा। सबसे स्ट्रेंज मैंन ऑफ द मैच एक ऐसे खिलाड़ी को दिया गया जिसने न ही बल्लेबाजी में कोई योगदान दिया और न ही कोई विकेट लिया फिर भी उसे मैंन ऑफ द मैच से नवाजा गया।
अगर मै आपसे कहूँ कि एक ऐसा क्रिकेट मैच है जिसमे एक ऐसा खिलाड़ी मैन ऑफ द मैच बना जिसने न कोई विकेट चटकाई न ही कोई कैच पकड़ी और न ही बल्लेबाजी से कोई योगदान दिया फिर भी उस खिलाड़ी को मैन ऑफ द मैच से सम्मानित किया गया तो शायद आप हमारी बात पर विश्वास नही करेंगे। आपके लिए थोड़ा मुश्किल होगा भरोसा करना लेकिन ये सच है कि क्रिकेट के इतिहास में ऐसा हुआ है। इस आर्टिकल में हम बात करने जा रहे हैं इस अनोखे रिकॉर्ड के बारे में जिसे जानने के लिए आप उत्सुक हैं।
World Strangest Man of the Match Award: कोको कोला कप के दौरान बना रिकॉर्ड
ये उन दिनों की बात है जब हरारे में कोको कोला कप खेला जा रहा था। उस समय जिम्बाम्बे एक अच्छी टीमों में शुमार हुआ करती थी। इस टूर्नामेंट में जिम्बाम्बे के अलावा भारत और वेस्टइंडीज जैसी टीमें भी शामिल थीं। ये वो समय था जब मैच फिक्सिंग स्कैंडल से उभरते हुए सौरभ गांगुली की कप्तानी में टीम इंडिया खड़ी हो रही थी।
इसी टूर्नामेंट में वेस्टइंडीज और जिम्बाम्बे के बीच एक ऐसा मुकाबला खेला गया जो आज भी क्रिकेट फैंस के दिलो दिमाग में छाया रहता है। उस समय वेस्टइंडीज की टीम में क्रिस गेल,डैरेन गंगा,सैमुअल्स,कार्ल हूपर और शिवनारायण चंद्रपाल जैसे दिग्गज शामिल हुआ करते थे।
World Strangest Man of the Match Award: पहले बात मुकाबले की
इस मुकाबले में वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी की और 5 विकेट पर 266 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया। ये वो दौर था जब 250 का आंकड़ा किसी भी टीम के लिए चेज करना आसान नही होता था। इस मुकाबले में वेस्टइंडीज की तरफ से गंगा,गेल और चंद्रपाल ने फिफ्टी लगाई।

World Strangest Man of the Match Award: डैरेन गंगा ने सबसे ज्यादा 66 रनों की पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिम्बाम्बे की टीम ने एक सधी हुई शुरुआत की,लेकिन टीम का नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे। जिम्बाम्बे की टीम से एलिस्टर कैंपबेल ने एक छोर संभालते हुए 68 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली उस समय जिम्बाम्बे की टीम लक्ष्य के काफी करीब पहुँच गयी थी।
एक समय ऐसा लग रहा था कि जिम्बाम्बे ने मैच में पासा पलट दिया है लेकिन वेस्टइंडीज के गेंदबाजों ने विकेट चटकाकर कोई भी साझेदारी को ज्यादा देर तक टिकने नही दिया। हालाँकि,गेंदबाजों ने इस मुकाबले में ढेर सारे रन लुटाए। इस बीच एक ऐसा भी खिलाड़ी था जिसने विकेट तो नही चटकाया लेकिन मैच का पासा अपनी टीम की तरफ पलट दिया।
World Strangest Man of the Match Award: मैन ऑफ द मैच बना ये खिलाड़ी

साल 1994 में फरीदाबाद में भारत के खिलाफ डेब्यू करने वाले कैमरून कफ़ी इस मैच में मैन ऑफ द मैच बने। 6 फुट 7 इंच के इस लंबे गेंदबाज ने ऐसी कमाल की गेंदबाजी करीं कि जिम्बाम्बे के बल्लेबाजों के लिए चौका और छक्का मारना तो दूर की बात थी उनके लिए 1-1 रन बनाना भारी पड़ा गया था।
अपने 10 ओवेरों के स्पेल में इस गेंदबाज ने केवल 20 रन खर्च किए और साथ में 2 मेडन ओवर डाले। बस यहीं से मैच का पूरा रुख बदल गया और इस मैच में वेस्टइंडीज की जीत हुई।
World Strangest Man of the Match Award: कौन हैं कैमरून कफ़ी

वेस्टइंडीज के इस तेज गेंदबाज का इंटरनेशनल करियर बहुत लंबा नही रहा। 1994 में डेब्यू करने के बाद वह महज 41 वनडे और 15 टेस्ट मैच ही खेल पाए। इस दौरान उन्होंने वनडे में 41 और टेस्ट में 43 विकेट चटकाए। एक समय था जब उन्हें खतरनाक पैट्रिक पेटरसन का उत्तराधिकारी माना जा रहा था। मगर कर्टली एम्ब्रोस और कोर्टनी वाल्स जैसे दिग्गजों की वजह से उन्हें लंबे समय तक बेंच पर ही इंतजार करना पड़ा।