World Test Championship: इस समय आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का 2023 से 2025 तक का चक्र चल रहा है। इस बार इस चक्र में कुल 70 मुकाबले खेले जाने वाले है। लेकिन अभी तक आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इस चक्र में कुल 33 मुकाबले ही खेले गए है। पिछले साल एशेज सीरीज के साथ ही आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के चक्र की शुरुआत हो गई थी।

World Test Championship इस चक्र में इंग्लैंड की क्रिकेट टीम ने सबसे ज्यादा 13 मैच खेले हैं। वहीं इसके अलावा इस चक्र में ऑस्ट्रेलिया के भी 12 मुकाबले खेले जा चुके है। वहीं इस समय साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। वहीं आज हम आपको इस चैंपियनशिप के चक्र में अभी तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं।
World Test Championship यशस्वी जायसवाल :- 1028 रन :-

यशस्वी जायसवाल भारत के उभरते हुए एक युवा बल्लेबाज है। जिन्होंने काफी कम समय में ही अपनी एक अलग पहचान भी बना ली है। वहीं इस चैंपियनशिप के चक्र में भारत के यशस्वी जायसवाल का नाम इस लिस्ट में टॉप पर है। जायसवाल ने इसी साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज में कमाल का प्रदर्शन किया था। इस चैंपियनशिप के चक्र में जायसवाल ने अपने 9 मैचों की 16 पारियों में 1028 रन ठोक दिए है।
World Test Championship जो रूट :- 1023 रन :-

World Test Championship इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और अनुभवी बल्लेबाज जो रूट टेस्ट चैंपियनशिप के चक्र में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। वहीं भारत के यशस्वी जायसवाल और इंग्लैंड के जो रूट में अभी केवल 5 रनों का ही अंतर है। लेकिन अभी जो रुट ने जायसवाल से 7 पारियां ज्यादा भी खेली है। वहीं अभी इस चैंपियनशिप चक्र में सबसे ज्यादा 8 बार 50+ रनों की पारी खेलने का रिकॉर्ड रूट के ही नाम पर दर्ज है।
World Test Championship जैक क्राउली :- 984 रन :-

World Test Championship आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के चक्र में अभी इंग्लैंड की क्रिकेट टीम ने सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेले है। तो वहीं अब इंग्लैंड के बल्लेबाज भी इस चैंपियनशिप के चक्र में रन बनाने के मामले में टॉप पर दिख रहे हैं। इसके अलावा इंग्लैंड की टेस्ट टीम के सलामी बल्लेबाज जैक क्राउली को भी उनकी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए ही जाना जाता है। अभी तक उन्होंने इस चैंपियनशिप के चक्र में कुल 13 टेस्ट मैच की 23 पारियों में 43 की औसत और 79 की स्ट्राइक रेट से कुल 984 बनाए है।
World Test Championship उस्मान ख्वाजा :- 943 रन :-

World Test Championshipb ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा टेस्ट चैंपियनशिप के चक्र में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में चौथे स्थान पर है। क्यूंकि अभी तक इस टेस्ट चैंपियनशिप के चक्र में ख्वाजा ने काफी शानदार बल्लेबाजी की है। अभी तक उन्होंने इस चैंपियनशिप के चक्र में कुल 12 टेस्ट की 24 पारियों में 41 की औसत और 40.33 की स्ट्राइक रेट से कुल 943 रन बना लिए है।
World Test Championship बेन डकेट :- 842 रन :-

World Test Championship इंग्लैंड के बल्लेबाज बेन डकेट टेस्ट चैंपियनशिप के चक्र में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पांचवें स्थान पर मौजूद है। क्यूंकि इस चैंपियनशिप के चक्र में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाजों में से 4 तो सलामी बल्लेबाज ही है। इंग्लैंड के बल्लेबाज बेन डकेट को उनकी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए भी जाना जाता है। इस दौरान बेन डकेट ने 83 की स्ट्राइक रेट के साथ कुल 842 रन बनाए हैं। इसी चक्र में उन्होंने भारत के दौरे पर 153 रनों की पारी भी खेली थी।
ये भी पढ़ें: जानें कब और कहां खेला जाएगा अगला ओलंपिक, क्रिकेट भी है शामिल