Monday, August 18

200 Plus Scores in WPL: वीमेंस प्रीमियर लीग इतिहास में अब तक कई सारे हाई-स्कोरिंग मुकाबले देखने को मिले हैं. जैसे-जैसे यह सीजन आगे बढ़ रहा है उसके साथ-साथ इस लीग में हाई-स्कोरिंग मुकाबले भी लगातार बढ़ते जा रहे हैं. WPL में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली टीमों की बात करें, तो इस लिस्ट में दिल्ली कैपिटल्स का दबदबा बना हुआ है, जो शुरुआती दोनों सीजन का फाइनल खेल चुकी है.

बता दें कि, WPL इतिहास में अब तक कुल 6 बार 200 से ज्यादा का स्कोर बनाया जा चुका है, जिसमें दिल्ली कैपिटल्स (DCW) और गुजरात जायंट्स (GGW) की टीमों ने दो-दो बार यह कारनामा किया है. कैपिटल्स के नाम WPL में दो सबसे बड़े टोटल बनाने का रिकॉर्ड भी दर्ज है. आज के इस आर्टिकल में हम वीमेंस प्रीमियर लीग में 200 से ज्यादा का स्कोर कितनी बार बन चुका है और इस लिस्ट में कौन सी टीम ने कितनी बार यह कारनामा किया है, इसके बारे में भी जानेंगे.

WPL में 200 से ज्यादा रन बनाने वाली टीमों की लिस्ट 

6. गुजरात जायंट्स – 201/5 vs रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, 2025

Richa Ghosh, GGW vs RCBW
Richa Ghosh, GGW vs RCBW/Getty Images

14 फरवरी 2025 को वडोदरा के कोटाम्बी स्टेडियम में खेले गए गुजरात जायंट्स (GGW) ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCBW) के खिलाफ मुकाबले में 201/5 का बड़ा स्कोर बनाया था, जो उनका तीसरा 200 से ज्यादा का स्कोर था. आरसीबी की ऋचा घोष ने इस मैच में 27 गेंदों पर 64* रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी. 

5. गुजरात जायंट्स – 201/7 vs रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, 2023

Smriti Mandhana, GGW vs RCBW
Smriti Mandhana, GGW vs RCBW/Getty Images

8 मार्च 2023 को गुजरात जायंट्स (GGW) ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCBW) के खिलाफ ब्रेबोर्न स्टेडियम में 201 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था. जाएंट्स वीमेंस टीम की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए सोफिया डंकली ने WPL इतिहास का सबसे तेज अर्धशतक (18 गेंदों पर) लगाते हुए 28 गेंदों पर 65 रनों की पारी खेली थी. 

4. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु – 202/4 vs गुजरात जायंट्स, 2025

GGW vs RCBW
GGW vs RCBW/Getty Images

वीमेंस प्रीमियर लीग इतिहास में सबसे बड़ा टोटल बनाने वाली टीमों की लिस्ट में रॉयल चैलेंजर्स बैंग्लोरू की टीम चौथे स्थान पर है. उन्होंने 14 फरवरी 2025 के पहले मुकाबले में गुजरात जाएंट्स के खिलाफ वड़ोदरा के कोटाम्बी स्टेडियम में 202 रनों का टारगेट चेज करके इतिहास रच दिया था. इस मुकाबले में आरसीबी की तरफ से सबसे ज्यादा ऋचा घोष 27 गेंदों में नाबाद 64 और एलिस पेरी ने 57 रनों की पारी खेली थी.    

3. मुंबई इंडियंस – 207/5 vs गुजरात जायंट्स

Harmanpreet Kaur, MIW vs GGW
Harmanpreet Kaur, MIW vs GGW/Getty Images

वीमेंस प्रीमियर लीग में सबसे ज्यादा बार 200 से ज्यादा रनों का टोटल खड़ा करने के मामले में मुंबई इंडियंस (MIW) की टीम तीसरे नंबर पर है. उन्होंने 4 मार्च 2023 को गुजरात जायंट्स (GGW) के खिलाफ मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में 207/5 का बड़ा स्कोर बनाया था. इस मैच में मुंबई की तरफ से हरमनप्रीत कौर ने 30 गेंदों पर सबसे ज्यादा 65 रन, हेली मैथ्यूज ने 31 गेंदों पर 47 और अमेलिया केर ने 24 गेंदों पर 45 रनों की शानदार पारी खेली थी. 

2. दिल्ली कैपिटल्स – 211/4 vs यूपी वॉरियर्ज

Ellis-Capsey, UPWW vs DCW
Ellis Capsey, UPWW vs DCW/Getty Images

इस लिस्ट में दुसरे नंबर पर भी दिल्ली कैपिटल्स की टीम है. उन्होंने 7 मार्च 2023 को यूपी वॉरियर्ज के खिलाफ मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में 211/4 का स्कोर बनाया था और इस मुकाबले में 42 रनों से जीत हासिल की थी. इस धमाकेदार मुकाबले में जेस जोनासन ने 20 गेंदों पर 42* रनों की और कप्तान मैग लैनिंग ने 42 गेंदों पर 70 रनों की ताबड़तोड़ पारियाँ खेली थी. बता दें कि, इस मुकाबले में गेंदबाजी करते हुए जोनासन ने 43 देकर 3 विकेट भी चटकाए थे. 

1. दिल्ली कैपिटल्स – 223/2 vs रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

RCBW vs DCW
RCBW vs DCW/Getty Images

वीमेंस प्रीमियर लीग में सबसे पहले 200 से ज्यादा रनों का टोटल बनाने का कारनामा दिल्ली कैपिटल्स ने किया था. उन्होंने 5 मार्च 2023 को मुंबई ब्रेबोर्न स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ WPL इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बनाया था. इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की बल्लेबाज शेफाली वर्मा (45 गेंदों पर 84) और मेग लैनिंग (43 गेंदों पर 72 रन) की ताबड़तोड़ पारी खेली थी. 

Latest Cricket News in HindiLatest Football News in HindiLatest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरें पाने के लिए हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्रामऔर ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

Share.

Sports Content Writer शिव मंगल सिंह (Shiv Mangal Singh) एक स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में पेश करने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की ख़बरें लिखने में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version